रिपोर्ट शचींद्र दाश
सरायकेला: राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र, सरायकेला के निदेशक गुरु तपन कुमार पटनायक के नेतृत्व में शनिवार को 15 सदस्य टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई. यह नृत्य दल भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में हिस्सा लेगी.
जहां स्थानीय कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया जायेगा. संगीत नाटक अकादमी के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सरायकेला नृत्य शैली के प्रसिद्ध नृत्य रात्रि, हर पार्वती एवं नाविक का प्रदर्शन किया जायेगा.
इस कार्यक्रम में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित मधुप मुदगल, तानकेश्वर हजारिका एवं जतिन गोश्वामी सहित कई प्रख्यात कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इस नृत्य दल में सुनील कुमार दुबे, मोहम्मद दिलदार, सोमा गिरी, बाबूराम सरदार, प्रफुल्ल नायक, बावरी बंधु महतो, सानकु महतो, गोपाल पाटनायक, अजीत पटनायक, उदय सिंहदेव, स्वीटी पटनायक, मिहिर लाल महतो सहित अन्य कलाकार शामिल हैं.
Posted By: Sameer Oraon