Bhagalpur: जिले के ईशाकचक थाना क्षेत्र के बौसी रेलवे लाइन पर कोढा सरमसपुर के रहनेवाले चंदन यादव का शव रविवार की सुबह मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने मृत युवक की पहचान की.
मृत युवक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही रहनेवाले राहुल नाम के युवक चंदन को देर रात बुलाकर ले गया था. इसके बाद देर रात में घर आया था. उसके बाद दोबारा सुबह तीन बजे फिर से उसे राहुल अपने साथ लेकर चला. सुबह जब घरवालों की नींद खुली, तो राहुल का शव रेलवे लाइन पर मिलने की सूचना मिली.
घटना के पीछे क्या कारण है, यह घरवाले अभी नहीं बता पा रहे हैं. हालांकि, आसपास के लोगों ने बताया कि चंदन साइकिल की दुकान में काम करता था. दो दिन पहले भी साइकिल दुकान में किसी कारण से उसकी किसी से मारपीट हुई थी. घटना का कारण पता लगाने में पुलिस जुट गयी है.
घटना के कारणों को लेकर चंदन यादव के परिजन अभी कुछ भी साफ-साफ नहीं बता पा रहे हैं. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.