16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं Chhavi Mittal, इमोशनल पोस्ट शेयर कर बोली- हौसला टूटने नहीं दूंगी

अभिनेत्री छवि मित्तल ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि वह ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं. छवि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मोटिवेशनल और इमोशनल पोस्ट शेयर कर किया है.

टीवी सीरियल में नजर आ चुकी अभिनेत्री छवि मित्तल (Chhavi Mittal) इन-दिनों एक बड़ी बीमारी से लड़ रही है. उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि वे ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से लड़ रही है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मोटिवेशनल और इमोशनल पोस्ट शेयर कर किया है. जिसके बाद फैंस उनकी हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं दे रहे हैं.

छवि मित्तल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, प्रिय स्तन, यह आपके लिए एक प्रशंसा पोस्ट है. पहली बार मैंने आपका जादू देखा था, जब आपने मुझे बहुत खुशी दी थी.. लेकिन आपका महत्व तब बढ़ गया, जब आपने मेरे दोनों बच्चों को खिलाया. आज मेरी बारी है जब आप में से कोई एक कैंसर से लड़ता है, तो आपके साथ खड़ा होता है. ऐसा होना सबसे अच्छी बात नहीं है, लेकिन इसके लिए मेरे हौसले पस्त करने की जरूरत नहीं है. यह आसान नहीं होगा, लेकिन यह कठिन नहीं होना चाहिए. हो सकता है कि मैं फिर से वही न दिखूं, लेकिन इससे मुझे अलग महसूस कराने की जरूरत नहीं है. सभी स्तन कैंसर से बचे लोगों के लिए एक बड़ी खुशी.. आपको पता नहीं है कि आज मैं आपसे कितनी प्रेरणा लेती हूं.

उन्होंने आगे लिखा, साथ ही, आप में से उन लोगों के लिए जो पहले से ही जानते हैं, इतना समर्थन करने के लिए धन्यवाद. आपके द्वारा की जाने वाली प्रत्येक कॉल, आपके द्वारा भेजे गए प्रत्येक संदेश, आपके द्वारा भुगतान की जाने वाली प्रत्येक यात्रा की सराहना की जाती है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

दो बच्चों की मां हैं छवि

छवि मित्तल एक फेमस यूट्यूबर है. उनके वीडियोज को सोशल मीडिया पर फैंस काफी ज्यादा पसंद करते है. उन्होंने अभिनेता मोहित हुसैन संग शादी की है. उनके दो बच्चें है. वर्कफ्रंट की बात करें तो छवि ‘कृष्णादासी’, ‘3 बहुरानियां’, ‘बंदिनी’ और ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह कई फिल्मों में भी काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें