12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के शेरपुर में खुला आइओसीएल का मंडल कार्यालय, आठ जिलों को मिलेगा फायदा

मुजफ्फरपुर में आइओसीएल ने शेरपुर स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट में नया मंडल कार्यालय खोला है, जिसके अंतर्गत आठ जिले के 343 डिस्ट्रीब्यूटर व 32 लाख उपभोक्ता आते हैं. प्रतिदिन ग्राहकों की संख्या बढ़ती जा रही है, इस कारण तीसरा कार्यालय खोला गया है ताकि उत्तर बिहार के उपभोक्ता को बेहतर सेवा मिले.

मुजफ्फरपुर में आइओसीएल ने शेरपुर स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट में नया मंडल कार्यालय खोला है, जिसके अंतर्गत आठ जिले के 343 डिस्ट्रीब्यूटर व 32 लाख उपभोक्ता आते हैं. इन जिलों में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण शामिल हैं.

बिहार का तीसरा मंडल कार्यालय

यह बिहार का तीसरा मंडल कार्यालय है, इसका उद‍्घाटन कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख विभाष कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि बिहार में पटना व बेगूसराय दो जगह ही मंडल कार्यालय थे. प्रतिदिन ग्राहकों की संख्या बढ़ती जा रही है, इस कारण तीसरा कार्यालय खोला गया है ताकि उत्तर बिहार के उपभोक्ता को बेहतर सेवा मिले. जल्द यह बॉटलिंग प्लांट पाइपलाइन से जुड़ेगा.

मौके पर एलपीजी सेल्स के डीजीएम मौजूद रहे 

मौके पर एलपीजी सेल्स के डीजीएम सर्वेश कुमार सिन्हा, उप प्रमुख जीएम (प्लानिंग) वीणा कुमारी, मंडल रिटेल प्रमुख सुबीर दास, मंडल एलपीजी प्रमुख (बेगूसराय) राजन रंजन, मुख्य संयंत्र प्रबंधक जितेंद्र मुर्मू, निखिल वत्स, सहित आठों जिलों के वितरक मौजूद थे.

Also Read: पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा बॉटलिंग प्लांट अब बिहार में, 11 महीने में बन कर हो गया तैयार, जानिये खासियत
5 केजी का छोटू लांच, 2 केजी का मुन्ना होगा लांच

कंपनी द्वारा छोटे उपभोक्ताओं को देखते हुए 5 केजी का सिलिंडर छोटू लांच हो चुका है. इसमें कॉमर्शियल की कीमत 1641 और घरेलू की कीमत 1235 रुपये है. जिसे कोई भी उपभोक्ता एक आइडी देकर ले सकते हैं. खाली होने के बाद आइओसीएल के किसी भी एजेंसी से इसे रिफिल करा सकते है. छोटे-छोटे फुटपाथी दुकानदार, एकल परिवार व छात्र इसका उपयोग कर सकते हैं. वहीं बहुत जल्द 2 केजी का सिलिंडर मुन्ना लांच होने वाला है. आने वाले समय में यह सुधा पार्लर व ऐसी अन्य दुकानों पर उपलब्ध होगा.

जल्द शुरू होगा पीएनजी व सीएनजी

घरों में गैस पाइपलाइन से आपूर्ति को लेकर पीएनजी का काम चल रहा है. पटना में यह शुरू हो चुका है, जल्द जिले में इसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा. वहीं सीएनजी का काम चालू हो चुका है, फिलहाल शहर में दो पंप पर सीएनजी ट्रायल के तौर पर शुरू हुआ है. शहरी क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन जगहों इसका स्टेशन बनेगा. आने वाले समय में मांग के अनुसार इसका और विस्तार किया जायेगा.

मोतिहारी के सेमरा प्लांट में जल्द होगा चालू

उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर के अलावा मोतिहारी के सेमरा में नया गैस बॉटलिंग प्लांट बनकर तैयार हो चुका है. इसे जल्द चालू किया जायेगा. मुजफ्फरपुर प्लांट की रिफिलिंग क्षमता पहले से बढ़ चुकी है. अगले पांच साल में बढ़ने वाले उपभोक्ताओं को देखते हुए पूरे बिहार में हर बॉटलिंग प्लांट की क्षमता बढ़ायी गयी है. बांका में डबल, सिवान में प्लांट लगा, पूर्णिया में बनेगा. पटना व बेगूसराय प्लांट की भी क्षमता पहले से बढ़ा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें