Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के खेलगांव स्थित शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम में अंडर-17 सब जूनियर बालक/बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता और फेडरेशन कप सीनियर पुरुष/महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेल राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. यहां खेलों के लिए उचित माहौल हो. खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और दिखाने का मौका मिले. इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं.
हुनर और दमखम दिखाने का है बेहतरीन मौका
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देशभर से आए पहलवानों को अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आपको इस प्रतियोगिता में अपना हुनर और दमखम दिखाने का पूरा मौका मिलेगा. आने वाला समय आपका है. मुझे पूरा विश्वास है कि आपके प्रदर्शन से देश का नाम पूरी दुनिया में गौरव से लिया जाएगा.
खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलों में काफी संभावनाएं हैं. यहां खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यहां की कई खिलाड़ियों ने हॉकी और फुटबॉल समेत कई अन्य खेलों में अपने प्रदर्शन से राज्य और देश का नाम रोशन किया है. विशेषकर यहां के सुदूर ग्रामीण इलाकों से कई खेल प्रतिभाएं निकली हैं, जिन्होंने राज्य और देश का प्रतिनिधित्व किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां की लड़कियां खेलों में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं और अपने खेल से हम सभी का मान सम्मान बढ़ाती आ रही हैं. यहां की खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए खेल विभाग को सभी निर्देश दे दिए गए हैं. खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई कमी नहीं हो, इस दिशा में सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं.
कोरोना काल में भी हुए आयोजन
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान कोविड-19 महामारी की वजह से खेलों से जुड़े कई आयोजन प्रभावित हुए. ऐसी विकट एवं विषम परिस्थितियों में सरकार के द्वारा पूरे बचाव, सावधानी और सतर्कता तथा कोविड- प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कुछ खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. सरकार की यही कोशिश है कि खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का पूरा मौका मिलना चाहिए और इन्हें सरकार के द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.
सम्मानित किए गए उभरते पहलवान
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष दिसंबर में आयोजित अंडर -15 राष्ट्रीय बालक/बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले झारखंड के पहलवानों को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर खेल विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, खेल निदेशक जीशान कमर और झारखंड कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra