Jharkhand Crime News: झारखंड की रांची पुलिस को अवैध कोयला तस्करी मामले में सफलता मिली है. रांची एसएसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने पिकअप वैन व ऑटो जब्त किया है. इसके साथ ही 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि वाहनों में लदे अवैध कोयला को खलारी से चान्हो क्षेत्र में बेचने के लिए लाया जा रहा था. इसी दौरान ये पुलिस के हत्थे चढ़ गये.
14 लोग अरेस्ट
रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार की रात को अवैध कोयला लदे दो पिकअप वैन व तीन टेम्पो को पकड़ा है और 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में पिकअप वैन व टेम्पो के चालक, सह चालक व कोयला तस्करी से जुड़े लोग शामिल हैं. ये कार्रवाई रांची एसएसपी के निर्देश पर की गयी है. इसके तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसी क्रम में रांची के चान्हो थाना की पुलिस को सफलता मिली है.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में नक्सली संगठन PLFI ने मचाया उत्पात, सड़क बना रही कंपनी के कर्मियों को पीटा
अवैध कोयला को बेचने की थी तैयारी
जानकारी के अनुसार रांची के एसएसपी के निर्देश पर बुधवार की रात को पुलिस ने बीजूपाड़ा खलारी रोड में चेकिंग अभियान चलाया था और अवैध कोयला लदे पिकअप (जेएच03 डी-9725) व (जेएच 01 सीएक्स 8100) एवं टेम्पो (जेएच 01 डीएन- 6932), (जेएच 01डीवी- 8657) तथा (जेएच 01 बीएम-8361) को पकड़ लिया है और उसमें बैठे लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अवैध कोयला लदे पिकअप वैन व टेम्पो को चामा पिकेट में रखा गया है. बताया जा रहा है कि वाहनों में लदे अवैध कोयला को खलारी से चान्हो क्षेत्र में बेचने के लिए लाया जा रहा था.
रिपोर्ट: तौफिक आलम