आईपीएल 2022 में बुधवार को मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. यह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की पांचवीं हार है. हार के साथ-साथ टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना भी लगाया गया है. मुंबई इंडियंस पर दूसरी बार यह जुर्माना लगाया गया है. लीग चरण में मुंबई इंडियंस को अब नौ और मुकाबले खेलने हैं. पांच बार की चैंपियन के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद पर भी प्रश्न चिह्न लग गया है.
मुंबई इंडियंस की टीम लगातार पांच हार के बाद प्वाइंट टेबल में अंतिम पायदान पर पहुंच गयी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, लेकिन पिछले मैच में टीम को पहली जीत मिली है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीमों को 18 अंक हासिल करने होते हैं. हर टीम को लीग में 14-14 मुकाबले खेलने हैं. अब अगर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को 18 अंक हासिल करने हैं तो उन्हें अपने बाकी बचे सभी नौ मुकाबले जीतने होंगे.
Also Read: IPL 2022: लगातार पांच हार के बाद रोहित शर्मा को एक और झटका, स्लो ओवर रेट के लिए पूरी टीम पर लगा जुर्माना
आईपीएल 2021 सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चार टीमें दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स थी. सीजन में 10 मुकाबले जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने 20 अंक हासिल किये थे. सबसे कम सात मुकाबले जीतकर कोलकाता की टीम 14 अंकों के साथ अंतिम चार में पहुंची थी. सीएसके और आरसीबी के अंक भी 18-18 थे. ऐसे में 18 अंक आने के बाद ही टीम प्लेऑफ में आसानी से प्रवेश कर पायेगी.
मुंबई इंडियंस 2021 आईपीएल सीजन में भी 14 अंक हासिल करने में सफल रही थी, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मारी थी और प्लेऑफ की चौथी टीम के रूप में टेबल में शामिल हुई थी. फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को हराकर चौथी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया था.
Also Read: लगातार पांचवीं हार के बाद अपना दर्द नहीं छिपा सके मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, कह दी ये बात
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर अब काफी दबाव होगा. टीम के सलामी बल्लेबाज होने के नाते उनपर टीम को एक मतबूत शुरुआत दिलाने की भी जिम्मेवारी है. ईशान किशन कई मुकाबलों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन रोहित शर्मा बल्ले से लगातार फेल हो रहे हैं. इसके साथ ही टीम का मध्य क्रम आगे बढ़कर जिम्मेदारी नहीं उठा रहा है. गेंदबाजी में भी काफी सुधार की आवश्यकता है.