आईपीएल 2022 (IPL 2022) मुंबई इंडियंस के लिए अबतक अच्छा नहीं रहा है. लगातार पांच मैचों में हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए मुंबई इंडियंस को बाकी बचे मुकाबले में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी हो गया है. इधर लगातार हार से परेशान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की मुश्किलें और भी बढ़ गयीं हैं. एक और उनके ऊपर टीम को जीत की राह पर लाने का दबाव है, तो दूसरी ओर उनपर बैन लगने का भी खतरा मंडराने लगा है.
पंजाब से मुकाबला हारने के बाद रोहित शर्मा पर लगा भारी जुर्माना
पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली 12 रनों की हार के बाद मुंबई इंडियंस और कप्तान रोहित शर्मा की मुश्किलें और भी बढ़ गयी हैं. रोहित और अंतिम एकादश में शामिल खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाया गया. जुर्माना धीमी ओवर गति के का कारण लगाया गया है. आईपीएल के न्यूनतम ओवर गति संबंधित उल्लंघन के अंतर्गत यह टीम का इस सत्र का दूसरा मामला है. कप्तान रोहित शर्मा पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया जबकि अंतिम एकादश के अन्य सदस्यों पर छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत (इनमें से जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया. इससे पहले रोहित पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था.
एक गलती करते ही रोहित शर्मा पर लग जाएगा बैन, हो सकते हैं बाहर
रोहित शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आईपीएल में दो बार धीमी ओवर गति के कारण उनपर जुर्माना लग चुका है. लेकिन अगर ऐसी एक और गलती उनसे होती है, तो उनपर भारी जुर्माना के साथ-साथ बैन लगने का भी खतरा है. साथ ही उन्हें एक मैच से बाहर भी होना पड़ सकता है. आईपीएल नियम के अनुसार धीमी ओवर गति का उल्लंघन किसी टीम ने एक बार किया, तो कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, जबकि दूसरी बार करने पर कप्तान पर 24 लाख और प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी खिलाड़ियों पर 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा. जबकि तीसरी बार गलती करने पर टीम के कप्तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच का बैन लगाया जाएगा. इसके साथ ही प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों पर 12 लाख या मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया जाएगा.