Aligarh News: 14 अप्रैल को बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक शोभायात्रा निकलेगी. इस शोभायात्रा में 80 झांकियां निकलेंगी. दोपहर में शोभायात्रा शुरू होने से रात तक अलीगढ़ के बाजारों में जाम जैसी स्थिति बनी रहेगी. प्रशासन ने शोभायात्रा को देखते हुए रूट डायवर्जन तय कर दिया है.
डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क के निकट घंटाघर से डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में प्रातः 8 बजे आंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा. दोपहर 4 बजे से देर रात्रि तक शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें 3500 से अधिक अनुयायी शामिल होंगे. शोभायात्रा में 80 झांकियां, 7 बैण्ड होंगे.
Also Read: अलीगढ़ में ADA का बुलडोजर चलते ही 100 करोड़ की प्रॉपर्टी से हटा भूमाफिया का कब्जा, लंबी है लिस्ट
आंबेडकर शोभायात्रा कठपुला, रसलगंज चौराहा, सराय हकीम, बारहद्वारी, पत्थर बाजार, मीरूमल प्याऊ चौराहा, मॉमू भान्जा, आगरा रोड से बजरिया, दुबे का पड़ाव चौराहा होते हुए शिवा पेट्रोल पम्प के सामने आंबेडकर धर्मशाला पर सम्पन्न होगी.
Also Read: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी UG प्रोग्राम्स के लिए एडमिशन में अपनाएगा CUET, सरकार ने अस्वीकार किया छूट का अनुरोध
-
आंबेडकर शोभा यात्रा के मद्देनजर दोपहर 3 बजे से रूट डायवर्ट किया जाएगा.
-
सारसौल चौराहे से रोडवेज बसें व अन्य प्रकार के भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा. यह वाहन बाईपास होकर जायेंगे.
-
मसूदाबाद रोडवेज बसअड्डे से शहर की ओर संचालित होने वाली रोडवेज की बसों को शहर के अन्दर की बजाय सारसौल चौराहे से बाईपास की और डायवर्ट किया जायेगा.
-
रसलगंज चौराहे से कठपुला की ओर व सुभाष चौक से कठपुला की ओर जाने वाले वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.
-
रसलगंज चौराहे से शोभायात्रा के आगे बढ़ने पर बारहद्वारी चौराहे से रसलगंज की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.
-
शोभायात्रा के बारहद्वारी रोड के गुजरते समय मामू भांजा तिराहे से मीरूमल बारहद्वारी चौराहे तक नो ट्रैफिक जोन एरिया रहेगा.
-
शोभायात्रा के कम्पनीबाग पहुचने पर सासनीगेट चौराहे से कम्पनीबाग की ओर व एटाचुगी चौराहे से कम्पनीबाग की ओर क्वार्सी चौराहे से शहर के अन्दर आने वाले भारी वाहन व बसे व सारसौल चौराहे से कम्पनीबाग की ओर आने वाली रोडवेज बसें व अन्य भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे.
-
शोभायात्रा के दुबे का पड़ाव पहुंचने पर रामघाट रोड गांधीआई से और मदारगेट मानिक चौक की ओर से कोई भी वाहन दुबे के पड़ाव की ओर नहीं आयेगा.
-
शोभायात्रा के अचलताल की ओर आने पर दुबे का पडाव की ओर आने वाले वाहन भी पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें.
रिपोर्ट- चमन शर्मा