11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Alia Bhatt को दूसरी बार विदा करेंगी मां सोनी राजदान, पहली विदाई के बारे में ये बात नहीं जानते होंगे आप

आल‍िया भट्ट आज रणबीर कपूर संग सात फेरे लेने वाली हैं. कपल की शादी का फैंस को कब से इंतजार था और आज फाइनली ऐसा हो रहा है. इस खुशी के मौके पर हर कई कपल को शुभकामनाएं भेज रहा है.

Ranbir-Alia Wedding : आल‍िया भट्ट आज रणबीर कपूर संग सात फेरे लेने वाली हैं. कपल की शादी का फैंस को कब से इंतजार था और आज फाइनली ऐसा हो रहा है. इस खुशी के मौके पर हर कई कपल को शुभकामनाएं भेज रहा है. आज एक्ट्रेस की विदाई होगी, लेकिन आप क्या जानते है एक्ट्रेस की मां सोनी राजदान उन्हें एक बार पहले भी विदा कर चुकी है.

जी हां, सोनी राजदान अपनी बेटी आलिया भट्ट को पहले भी दुल्हन के रूप में विदा कर चुकी है. आप ये जानकर सोच में पड़ गए होंगे. लेकिन कन्फ्यूज मत होइए. दरअसल, आलिया की आज और पहले वाली विदाई में फर्क इतना है कि वो रील लाइफ वाली विदाई थी. आज रियल में सोनी अपनी बेटी को विदा करेंगी.

फिल्म राजी में सोनी राजदान ने आलिया भट्ट की मां तेजी खान का किरदार निभाया था. इसी में सोनी ने अपनी बेटी को शादी के बाद विदा किया था. विदाई के समय ‘मुड़ के ना देखो दिलबरो’ सॉन्ग बजता है और सोनी अपने दिल के दुकड़े को पूरे प्यार से विदा करती है. ये सीन काफी इमोशनल भरा था.

Also Read: Ranbir-Alia Wedding Live Updates: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी आज, कृष्णा राज बंगले से निकलेगी बारात!

तो ये था पहली बार जब सोनी राजदान ने अपनी बेटी आलिया को विदा किया था. बता दें कि आलिया भट्ट के हाथों पर रणबीर के नाम की मेहंदी लग गई है. बीते दिन प्री-वेडिंग उत्सव में कपूर खानदान शामिल हुआ, जिसमें करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रीमा जैन, ऋतु नंदा, अयान मुखर्जी जैसे सेलेब्स शामिल हैं.

गौरतलब है कि आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में परिवार सहित केवल 40-50 लोग होगें. वहीं, उनकी शादी को लेकर सिक्योरिटी काफी टाइट रखी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मुंबई के सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा बल’ के लगभग 200 बाउंसर वेडिंग वेन्यू पर मौजूद रहेंगे, जिसमें आरके स्टूडियो और बांद्रा में दूल्हे रणबीर कपूर का घर शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें