15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: रोहित शर्मा के टी20 में 10 हजार रन पूरे, दुनिया के 7वें और कोहली के बाद दूसरे भारतीय बने

रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 17 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 28 रन की तूफानी पारी खेली. इसी दौरान उन्होंने अपना टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरा कर लिया और दुनिया के 7वें खिलाड़ी बन गये.

टीम इंडिया और आईपीएल में मुंबई इंडियन (Mumbai Indians ) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लिया. आईपीएल 2022 के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ छक्का जड़ते ही रोहित ने टी20 क्रिकेट में 10 हजार का आंकड़ा छू लिया. रोहित शर्मा ने 375 मैचों की 362 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया और अब टी20 में उनके नाम 10003 रन हो चुके हैं.

रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में दुनिया के 7वें और दूसरे 10 हजारी भारतीय बने

रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 17 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 28 रन की तूफानी पारी खेली. इसी दौरान उन्होंने अपना टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरा कर लिया और दुनिया के 7वें व विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बन गये. रोहित के अलावा टी20 क्रिकेट में 10 हजारी खिलाड़ियों में क्रिस गेल 14562 रन, शोएब मलिक 11698 रन, कीरोन पोलार्ड 11474 रन, एरोन फिंच 10499 रन, विराट कोहली 10373 रन और डेविड वॉर्नर 10373 रन के साथ शामिल हैं.

Also Read: CSK vs RCB, IPL 2022: रविंद्र जडेजा का गन सेलिब्रेशन, मैक्सवेल को 7वीं बार आउट करने के बाद ऐसे मनाया जश्न

पंजाब किंग्स ने मुंबई के खिलाफ बनाया 198 रन

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 198 रन बनाया. जिसमें मयंक अग्रवाल 52 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं शिखर धवन ने 50 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाये.

रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा नहीं रहा आईपीएल 2022

आईपीएल 2021 में लीग चरण से ही बाहर होने वाली मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 भी अबतक ठीक नहीं रहा है. लगातार चार मुकाबला हार कर मुंबई की टीम संकट में फंस चुकी है. मुंबई के न तो बल्लेबाज चल पा रहे हैं और न ही बल्लेबाज. खुद कप्तान रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने के लिए तरस रहे हैं. आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा ने पांच पारियों में 41 , 10, 3, 26 और 28 रन बनाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें