19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baisakhi Fashion: पंजाबी ट्रेडिशनल लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Baisakhi Fashion: इस बार बैसाखी में एकदम पंजाबी मुटियार लुक चाहती हैं, तो इस खास दिन के लिए यहां दिए ट्रेशनल गेटअप आइडियाज को फॉलो करें.

Baisakhi Fashion: बैसाखी का त्योहार पंजाब में धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल बैसाखी 14 अप्रैल को है. खास दिन के लिए महिलाएं ट्रेडिशनल पंजाबी तरीके से तैयार होती हैं. ऐसे में आप भी इस बार पंजाबी गेटअप लेने की सोच रही हैं, तो यहां दिए आइडियाज को फॉलो करें.

Undefined
Baisakhi fashion: पंजाबी ट्रेडिशनल लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स 9

इस बैसाखी को पूरे कंफर्ट के साथ जमकर एंज्वाय करना चहती हैं तो प्रिंटेड फ्रॉक कुर्ती के साथ लाइट पटियाला पजामा और मोजड़ी से बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता. अपने पंसद के कॉटन या अन्य फैब्रिक के साथ ऐसे ड्रेस आसानी से डिजाइन करवा सकती हैं.

Undefined
Baisakhi fashion: पंजाबी ट्रेडिशनल लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स 10

Instagramबैसाखी के लिए पटियाला सूट सबसे बेहतर विकल्प है. पटियाला सूट के साथ हैवी दुपट्टा ट्रेडिशनल लुक देता है.

Undefined
Baisakhi fashion: पंजाबी ट्रेडिशनल लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स 11

हैवी वर्क वाले पटियाला सूट भी इस बैसाखी के लिए बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन हैं. इसके साथ आप चाहें तो बालों को खुला रखें या परांदा के साथ चोटी भी बना सकते हैं.

Undefined
Baisakhi fashion: पंजाबी ट्रेडिशनल लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स 12

स्टाइलिश पटियाला के साथ प्रिंट वाली कुर्ती और हैवी वर्क हाफ जैकेट बैसाखी में आपको ट्रेडिशनल के साथ मॉर्डन लुक देगा. ऐसे ड्रेस कैसी कर आप भीड़ में बिल्कुल अलग नजर आएंगी. लोग आपकी ओर देखे बिना नहीं रह पाएंगे. इस ड्रेस के साथ कान में बाली या झुमके कैरी कर सकती हैं.

Undefined
Baisakhi fashion: पंजाबी ट्रेडिशनल लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स 13

प्रिंटेड सिल्क फेब्रिक के पटियाला सूट और दुप्पटा में आप लाजवाब दिख सकती हैं. इसके साथ पैरों में मैचिंग ड्रेस कलर के अनुर मोजड़ी कैरी करें. साथ में इयरिंग्स और बालों के खुले या परांदा स्टाइल आपको आकर्षक लुक देंगे.

Undefined
Baisakhi fashion: पंजाबी ट्रेडिशनल लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स 14

थ्रेड वर्क कुर्ता के साथ शरारा और हैवी दुपट्टा आपको रिच लुक देंगे. इस बार बैसाखी में ऐसे लुक कैरी कर सकती हैं. ऐसे हैवी ड्रेस के साथ ज्वेलरी लाइट रखना बेहतर होगा.

Undefined
Baisakhi fashion: पंजाबी ट्रेडिशनल लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स 15

इस गर्मी में स्टाइलिश और कंफर्ट दोनों चाहते हैं तो वर्क वाले मोजड़ी के साथ प्लाजो, कुर्ती और वर्क वाला दुपट्टा कैरी करें.

Undefined
Baisakhi fashion: पंजाबी ट्रेडिशनल लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स 16

प्रिंटेड कुर्ती के साथ पटियाला पजामा और मिरर वर्क हैवी दुपट्टा बैसाखी के लिए स्टाइलिश ऑप्शन है. चाहें तो इस बैसाखी अपने कंफर्ट के अनुसार ट्राई कर सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें