20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ola Electric के लिए क्या है फ्यूचर प्लान, CEO Bhavish Aggarwal ने कही यह बात

भाविश अग्रवाल ओला के साथ ओला इलेक्ट्रिक के भी फाउंडर हैं. दोनों स्टार्टअप अब यूनिकॉर्न बन चुके हैं. ओला इलेक्ट्रिक ने ईवी मार्केट में बड़ा बदलाव लाने का प्लान बनाया है.

Ola Electric CEO Bhavish Aggarwal News: ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भाविश अग्रवाल ने कहा कि कंपनी अपनी नयी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं- मसलन इलेक्ट्रिक कार, सेल विनिर्माण और गीगाफैक्ट्री में तेजी लाने के साथ प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग पर ध्यान केंद्रित करेगी.

अग्रवाल ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह कंपनी के रोजाना के कामकाज से अलग हो रहे हैं और कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जी आर अरुण कुमार (GR Arun Kumar) की भूमिका का विस्तार किया जा रहा है.

Also Read: Ola E-Scooter Fire: सरकार ओला इलेक्ट्रिक से पूछ सकती है ई-स्कूटर में आग लगने की वजह

अग्रवाल ने ट्वीट में कहा, मैं सेवानिवृत्त हो रहा हूं! यह सच नहीं है. अरुण अच्छा काम कर रहे हैं. वह ओला के संचालन के प्रबंधन में मेरी मदद करेंगे. हम अपनी कार, सेल, गीगाफैक्टरी आदि जैसी महत्वाकांक्षी नयी परियोजनाओं में तेजी लाएंगे और प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

भाविश अग्रवाल ओला के साथ ओला इलेक्ट्रिक के भी फाउंडर हैं. दोनों स्टार्टअप अब यूनिकॉर्न बन चुके हैं. ओला इलेक्ट्रिक ने ईवी मार्केट में बड़ा बदलाव लाने का प्लान बनाया है. कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में अपने स्कूटर की डिलीवरी शुरू की थी. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, Video Viral हुआ तो कंपनी ने कही यह बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें