14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में नीतीश कुमार पर 7वीं बार हुआ हमला, जानें कब और कहां हुई सीएम की सुरक्षा में चूक

17 वर्षों के कार्यकाल के दौरान नीतीश कुमार के ऊपर करीब आधा दर्जन बार हमले हो चुके हैं. हालांकि किसी हमले में नीतीश कुमार को कोई क्षति नहीं पहुंची है. कभी उनपर चप्पल फेंका गया तो कभी उनपर प्याज फेंका गया. आज उनके सामने पटाखा फोड़ा गया.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में पिछले एक माह के अंदर दो बार चूक सामने आयी है, लेकिन 17 वर्षों के कार्यकाल के दौरान नीतीश कुमार के ऊपर करीब आधा दर्जन बार हमले हो चुके हैं. हालांकि किसी हमले में नीतीश कुमार को कोई क्षति नहीं पहुंची है. कभी उनपर चप्पल फेंका गया तो कभी उनपर प्याज फेंका गया. आज उनके सामने पटाखा फोड़ा गया. तारीख बार अगर उन हमलों को याद किया जाये तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पर पहला हमला मई 2012 में हुआ. अब तक कुल सात वार नीतीश कुमार पर हमला हो चुका है.

पहला हमला- मई 2012

सेवा यात्रा के दौरान बक्सर जिले के चौसा स्थित ऐतिहासिक स्थल का निरीक्षण कर लौट रहे नीतीश कुमार के काफिले पर आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया था. इस घटना में हालांकि मुख्यमंत्री की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ और वो बाल-बाल बच गये. इसके अलावा कई जगह मुख्यमंत्री को काला कपड़ा दिखाने की घटना भी हो चुकी है.

दूसरा हमला- 2016

जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने मुख्यमंत्री पर चप्पल चला दिया था. मुख्यमंत्री को चप्पल लगी भी थी. युवक मुख्यमंत्री के उस फैसले से नाराज था, जिसमें दिन में धार्मिक कार्यों के लिए हवन पर सरकार ने रोक लगाया था. मुख्यमंत्री ने युवक पर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश उस समय भी दिया था.

तीसरा हमला- 2018

सीएम नीतीश कुमार बक्सर जिले के नंदर इलाके में विकास यात्रा पर थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पत्थर फेंके थे. हमले में नीतीश कुमार को तो बचा लिया गया था, लेकिन उनके कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. इस हमले में सीएम के काफिले में शामिल कारों के शीशे तोड़ दिए गए थे.

चौथा हमला- अक्टूबर 2018

राजधानी पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक युवक ने चप्पल फेंकी थी. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने मुख्यमंत्री को सुरक्षा घेरे में ले लिया और आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया था. घटना से नाराज जदयू नेताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर दी थी. उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था.

पांचवां हमला- 2020

विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. तभी कुछ लोगों ने उनपर प्याज और कंकड़-पत्थर से हमला किया. तब सिक्योरिटी गार्ड ने रोकने की कोशिश की, लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि फेंकने दो, जितना फेंकना है फेंकने दो.

छठा हमला- 27 मार्च 2022

बख्तियारपुर में एक युवक ने सुरक्षा घेरे में सेंध लगाते हुए नीतीश कुमार के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. हालांकि बाद में पता चला कि वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है और पहले भी आत्महत्या के कई प्रयास कर चुका है. जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के बाद उसे छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें