21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Election 2022: बरेली-रामपुर एमएलसी सीट पर खत्म हुआ BJP का वनवास, कुंवर महाराज सिंह ने रचा इतिहास

UP MLC Election 2022: बरेली-रामपुर एमएलसी सीट के लिए मतगणना पूरी हो चुकी है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह ने प्रचंड जीत दर्ज की है.

Bareilly News: बरेली सीट पर 24 वर्ष के बनवास के बाद भाजपा ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. इस सीट का इतिहास है कि, जिसकी सत्ता होती है, उसका ही एमएलसी बनता है. यह बात एक बार फिर साबित हो गई है. रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर 09 अप्रैल को 28 पोलिंग बूथ पर 4880 में से 4752 मतदाताओं ने मतदान किया था. यहां से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह ने प्रचंड जीत दर्ज की है.

बीजेपी प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह ने दर्ज की जीत

चुनाव में भाजपा प्रत्याशी और बरेली के पूर्व जिलाध्यक्ष कुंवर महाराज सिंह को 4227 मत मिले, जबकि सपा प्रत्याशी और रामपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मशकूर अहमद मुन्ना को 401 मत मिले, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष अच्छन अंसारी को 16 मत मिले, जबकि 108 कैंसिल हुए हैं. भाजपा प्रत्याशी ने 3826 वोट से जीत दर्ज की है.

पहले राउंड से ही जीत की ओर बढ़ गए कुंवर महाराज सिंह

बरेली के संजय कम्युनिटी हॉल में मंगलवार सुबह आठ बजे से एमएलसी चुनाव की मतगणना शुरू हो गई थी. मगर, मतगणना की धीमी गति के चलते रिजल्ट के लिए काफी इंतजार करना पड़ा. प्रथम राउंड की मतगणना का रिजल्ट करीब 11.30 बजे आया. प्रथम राउंड से ही भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बना ली. प्रथम राउंड में 2100 वोटों की काउंटिंग हुई थी. इसमें भाजपा प्रत्याशी को 1841, सपा प्रत्याशी को 201, आजाद समाज पार्टी को 10 अस्वीकृत मत 48 थे.

कुंवर महाराज सिंह को मिले 3722 वोट 

दूसरे राउंड की काउंटिंग में भाजपा के कुंवर महाराज सिंह को 3722 वोट प्राप्त हुए. मसरूर अहमद मुन्ना को 380, अच्छन अंसारी को 16 मत मिले. अस्वीकृत मत 82 थे. रामपुर बरेली एमएलसी सीट पर 1998 में पहली बार चुनाव हुआ. उस वक्त यूपी में भाजपा की सरकार थी. जिसके चलते भाजपा के दिग्विजय सिंह गंगवार ने जीत दर्ज. 2004 में यूपी में सत्ता परिवर्तन हो गया. सपा की सरकार में सपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी एमएलसी चुने गए. 2007 में फिर सत्ता बदल गई. बसपा सरकार में 2010 में एमएलसी का चुनाव हुआ. इसमें बसपा प्रत्याशी स्वर्गीय केसर सिंह गंगवार ने जीत दर्ज की.

कुंवर महाराज सिंह को मिला जीत का सर्टिफिकेट

2016 के चुनाव में सपा की सत्ता फिर लौटी. इसमें फिर सपा के घनश्याम सिंह लोधी ने दूसरी बार जीत दर्ज की. यह रिकॉर्ड इस बार भी कायम रहा. भाजपा के कुंवर महाराज सिंह के सिर पर जीत का सेहरा बंधा है. भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. इसके साथ ही प्रशासन के अफसरों ने कुंवर महाराज सिंह को जीत का सर्टिफिकेट दिया. भाजपा प्रत्याशी ने जीत को भाजपा की नीति और जनता की जीत बताया.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें