11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में स्नान करने गया युवक गंगा में डूबा, करीब तीन घंटे बाद रेस्क्यू में जुटी SDRF की टीम, खोज जारी

भागलपुर में स्नान करने गया एक युवक गंगा में डूब गया. जीरो माइल थाने को सूचना मिलने के बाद भी करीब दो घंटे तक रेस्क्यू का कोई प्रयास नहीं किया गया. करीब तीन घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी गयी.

भागलपुर में स्नान करने गया एक युवक गंगा में डूब गया. घटना मंगलवार सुबह 6 बजे के करीब की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी जीरो माइल थाने को दी गयी. लेकिन घंटों बाद भी रेस्क्यू के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किया गया. मामला सोशल मीडिया पर उछला तो इसकी जानाकारी एसएसपी को मिली. 9 बजे के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और साढ़े नौ बजे से रेस्क्यू के लिए बोट गंगा में उतारे गये. युवक की खोज जारी है.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मंगलवार को करीब 6 बजे सुबह सबौर निवासी तीन युवक स्नान करने आये. इस बीच एक युवक डूबने लगा. उसे बचाने के लिए दो और युवक बढ़े. लेकिन वो भी गहरे पानी में जाने लगे. युवकों को डूबते देख घाट पर ही स्नान कर रही महिलाओं ने मदद के लिए कपड़े बढाये. लेकिन एक युवक गहरे पानी में समा गया.

बताया जा रहा है कि लापता युवक सबौर के ब्राह्मण टोला का निवासी साकेत भारती उर्फ बिट्टू है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन बेहद परेशान हैं. सभी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीआरएफ की टीम खोज में जुट गयी है. बोट की मदद से गोताखोर नदी में उतरे हैं.

Also Read: बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल से बड़े लोगों को करते रहे कॉल! जिसके नाम खरीदी सिम कार्ड वो रह गये दंग

इस बीच पुलिस की बड़ी लापरवाही इस मामले में सामने आयी है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि युवक के डूबने की जानकारी फौरन जीरो माइल थाने को दी गयी. पुलिसकर्मी मौके पर थोड़ी देर में पहुंचे जरुर लेकिन एक पुलिसकर्मी को तैनात करके सभी चले गये.

मौके पर मौजूद लोगों की शिकायत है कि पुलिस के तरफ से लापरवाही की गयी. काफी देर तक युवक को खोजने का कोई प्रयास नहीं किया गया. यह मामला सोशल मीडिया पर उछला तो जानकारी एसएसपी भागलपुर के पास गयी. हादसे के करीब तीन घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें