13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter पर जल्द ही अपने ट्वीट एडिट कर पाएंगे आप, लेकिन इसके पैसे लगेंगे

ट्विटर ने यह स्पष्ट किया है कि इसका कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क के कंपनी के बोर्ड में शामिल होने से कोई लेना-देना नहीं है.

Twitter Edit Button: ट्विटर यूजर्स को 280 अक्षरों (कैरेक्टर) के अपने ट्वीट में एडिट या संशोधन का विकल्प देने के लिए काम कर रहा है. कंपनी ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी.

हालांकि, ट्विटर ने यह स्पष्ट किया है कि इसका कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क के कंपनी के बोर्ड में शामिल होने से कोई लेना-देना नहीं है. मस्क ट्विटर पर ‘एडिट’ बटन की वकालत करते रहे हैं.

कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं द्वारा लंबे समय से एडिट बटन की मांग की जा रही है. वहीं एक अप्रैल को ट्विटर ने ट्वीट किया था कि कंपनी एडिट बटन पर काम कर रही है. इस ट्वीट के बाद उपयोगकर्ताओं ने कहा था कि ट्विटर हमें ‘अप्रैल फूल’ बना रही है.

Also Read: Twitter के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में अब शामिल नहीं होंगे Elon Musk

इसकी पुष्टि के लिए आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने कहा कि एक अप्रैल का ट्वीट मजाक नहीं था और वह पिछले साल से इसपर काम कर रही है. ट्विटर ने कहा कि वह आने वाले महीनों में अपनी पेड सर्विस ट्विटर ब्लू में इस फीचर का परीक्षण करेगी.

कंपनी ने कहा कि परीक्षण से यह जानने में मदद मिलेगी कि यह क्या काम करता है, क्या नहीं और क्या संभव है. ऐसे में अधिकांश ट्विटर उपयोगकर्ताओं को इसका उपयोग करने में कुछ समय लग सकता है. हालांकि, ट्विटर की प्रवक्ता कैथरीन हिल ने यह नहीं बताया है कि क्या एडिट सुविधा सभी उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू की जाएगी.

(इनपुट : भाषा)

Also Read: Tiktok ने दुनियाभर में मचायी धूम, पीछे छूट गए Twitter और Snapchat

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें