कोडरमा बाजार : राज्य में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सरगर्मी तेज हो गयी है़ इन सबके बीच सबसे बड़ी बात यह है की पहली बार राज्य में पिछड़ी जाति के आरक्षण के बिना चुनाव कराया जा रहा है. इससे कोडरमा में जिला परिषद की चार सीटें प्रभावित हो रही है़ सरकार के निर्देश के आलोक में इस बार पिछड़ी जाति को आरक्षण दिये बिना चुनाव करवाने से जिला परिषद की चार सीटें प्रभावित हो रही है.
जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव के समय जिले में जिला परिषद की 12 सीट थी, जिसमें से कोडरमा एक अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, कोडरमा तीन अन्य पिछड़ा वर्ग अन्य, कोडरमा चार अन्य पिछड़ा वर्ग अन्य, कोडरमा 11 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित था,
जबकि कोडरमा सात अनुसूचित जाति अन्य, जबकि शेष अन्य सीट अनारक्षित था़ सरकार के निर्देश के बाद पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं मिलने पर अब कोडरमा 1 अनारक्षित महिला, कोडरमा 3 व 4 अनारक्षित अन्य और कोडरमा 11 अनारक्षित महिला हो गया है़