Anand Mahindra Tweet: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. आनंद महिंद्रा अलग-अलग मुद्दों पर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं. आनंद महिंद्रा के ट्वीट अक्सर वायरल (Anand Mahindra Viral Tweet) होते हैं. आनंद महिंद्रा का शायद ही कोई ऐसा ट्वीट हो, जो वायरल नहीं होता हो. महिंद्रा का एक ऐसा ही ट्वीट वायरल हो रहा है.
आनंद महिंद्रा ने इस ट्वीट में एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में पांच पीढ़ियां एक साथ (5 generations together) नजर आ रही हैं. इस वीडियो में पांच पीढ़ियों को एक साथ देखा जा सकता है, जो विरले ही देखने को मिलता है. वीडियो में सबसे पहले एक छोटा बच्चा नजर आता है, जो अपने पापा को बुलाता है. फिर वह व्यक्ति अपने पापा को बुलाता है. ऐसे करके चार लोग अपने पापा को अपने पास बुलाते हैं और देखते ही देखते पांच पीढ़ियां एक साथ एक फ्रेम में खड़ी दिखाई देती हैं. आप भी देखें-
Also Read: OMG! बिना पैडल के भागेगी देसी साइकिल, गजब का इनोवेशन देख Anand Mahindra ने दे डाला ऑफरWhat a blessing. 5 generations together. I wonder how many families around the world have this rare privilege of 5 generations—mothers or fathers—together. Would be great to see a similar video from India… pic.twitter.com/JZhdMQ7HVP
— anand mahindra (@anandmahindra) April 9, 2022
सोशल मीडिया पर वीडियो में किसी परिवार की पांच पीढ़ियों को एक साथ देखकर आनंद महिंद्रा काफी प्रभावित नजर आये. ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि पांच पीढ़ियों का एक साथ होना वास्तव में एक वरदान है. महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा- ऊपर वाले का क्या आशीर्वाद है! पांच पीढ़ियां एक साथ! मैं यह जानने को उत्सुक हूं कि दुनिया में कितने ऐसे परिवार होंगे, जिनके पास पांच पीढ़ियां एक साथ होने का सौभाग्य होगा. जहां माता और पिता साथ रहते हों. भारत से इस तरह के वीडियो देखना काफी सुखद होगा.