Ruchi Soya Share Price : पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक बाबा रामदेव के हाथों में आते ही रुचि सोया के शेयरों ने बंपर कमाई करना शुरू कर दिया है. आलम यह कि पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होने के बाद रुचि सोया के शेयर करीब 15 फीसदी तक उछल गए. आलम यह कि अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिए करीब 4,300 करोड़ रुपये जुटाए जाने के बाद रुचि सोया कर्जमुक्त हो गई और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (पीएएल) के प्रबंध निदेशक (एमडी) आचार्य बालकृष्ण ने एसबीआई को 2,925 करोड़ रुपये के पूरे कर्ज का भुगतान कर दिया है. बाजार विशेषज्ञ बताते हैं कि इस समय रुचि सोया के शेयरों में निवेश करने का बेहतरीन मौका है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (पीएएल) ग्रुप की कंपनी रुचि सोया के शेयर अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के तहत शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद पिछले कारोबारी सत्र में ही 15 फीसदी से ज्यादा उछल गए. बीएसई में रुचि सोया का शेयर 12.94 फीसदी उछलकर 924.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 14.71 फीसदी की छलांग लगाते हुए 938 रुपये के पर पहुंचा.
बीएसई की ओर से जारी सूचना के अनुसार, रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के दो रुपये मूल्य वाले 6,61,53,846 इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध किया गया. इन शेयरों के शुक्रवार से कारोबार की मंजूरी भी दी गई थी. रुचि सोया ने एफपीओ का निर्गम मूल्य 650 रुपये प्रति शेयर तय किया था. यह निर्गम 24-28 मार्च के दौरान खुला था. हालांकि, सेबी ने 28 मार्च को रामदेव की अगुआई वाले पीएएल ग्रुप की इकाई रुचि सोया के बैंकरों को अपने एफपीओ में निवेशकों को अपनी बोली वापस लेने का विकल्प देने के लिए कहा था.
Also Read: आम आदमी की आमदनी बढ़ाने के लिए बाबा रामदेव ने खोला खजाना, रुचि सोया का एफपीओ लॉन्च
सबसे बड़ी बात यह है कि शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के साथ ही रूचि सोया ने बैंकों का 2,925 करोड़ रुपये का पूरा कर्ज वापस कर दिया है. इसी के साथ कंपनी कर्ज मुक्त हो गई है. बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद की अगुआई वाली रुचि सोया ने हाल में अपने एफपीओ के जरिए 4,300 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी ने इस पूंजी के एक हिस्से का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया है. पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि रुचि सोया कर्ज मुक्त हो गई है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि एफपीओ के लिए जमा किए गए दस्तावेज में कंपनी ने बताया था कि वह लगभग 1,950 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.