कैमूर जिले में 171 शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के अस्थायी पद पर नियुक्ति के लिए आज यानी 11 अप्रैल से 28 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन भरा जायेगा. शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रखंडवार रोस्टर क्लियरेंस के उपरांत नियोजन इकाई वार आरक्षण जिले के एनआइसी पर प्रकाशित कर दिया गया है.
शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करनेवाले अभ्यर्थी एनआइसी पर प्रकाशित किये गये रोस्टर के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रैल तक कर सकते हैं. इधर एनआइसी पर प्रकाशित किये गये रोस्टर में दिये निर्देश के अनुसार अनारक्षित महिला, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, आरएफ सभी आरक्षण को कोटिवार पद के लिए जारी किया गया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एनआइसी पर प्रकाशित किये गये रोस्टर के अनुसार जिले में शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशकों के पद पर होनेवाली नियुक्ति में सबसे ज्यादा सीट चैनपुर प्रखंड नियोजन इकाई में दी गयी है. वहीं सबसे कम सीट नगर पंचायत हाटा में है. चैनपुर प्रखंड नियोजन इकाई में 27 पदों पर नियुक्ति होगी, तो हाटा नगर पंचायत में केवल एक पद पर नियुक्ति होगी.
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीपीओ स्थापना दयाशंकर सिंह ने कहा कि शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक पद पर नियुक्ति के लिए रोस्टर वार सूची का प्रकाशन एनआइसी पर कर दिया गया है. प्रकाशित किये गये रोस्टर के अनुसार अभ्यर्थी आवेदन 11 से 28 अप्रैल तक कर सकते हैं.
Also Read: Bihar News: ट्रेनी आइएएस को खेती का पाठ पढ़ायेंगी पद्मश्री किसान चाची, किसान संवाद में किया गया आमंत्रित
अधौरा में 04 पद, भभुआ में 23 पद, भगवानपुर में 10 पद, चैनपुर में 27 पद, चांद में 13 पद, दुर्गावती में14 पद, कुदरा में 17 पद, कुदरा में 03 पद, मोहनिया में 19 पद, नगर पंचायत मोहनिया में 02 पद, नुआंव में 13 पद, रामगढ़ में 15 पद, नगर पंचायत रामगढ़ में 02 पद, रामपुर में 08 पद, नगर पंचायत हाटा में 01 पद कुल 171 पद पर आवेदन मांगे गये है.