17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghaziabad News: यूपी में चौथी लहर का डर! गाजियाबाद के दो स्कूलों के 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

गाजियाबाद के दो स्कूलों में 24 घंटे के अंदर 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित बच्चों में तीन बच्चे केआर मंगलम स्कूल के हैं, जबकि दो बच्चे इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल के हैं. दोनों स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है.

Ghaziabad News: देश और प्रदेशवासियों को जैसे-तैसे कोरोना की तीसरी लहर से राहत मिली की अब चौथी लहर को लेकर एक और डरा देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यूपी के गाजियाबाद के दो स्कूलों में 24 घंटे के अंदर 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित बच्चों में तीन बच्चे केआर मंगलम स्कूल के हैं, जबकि इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल के दो बच्चे संक्रमित हैं. दोनों स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है.

दोनों स्कूलों को कराया  गया सैनिटाइज

दरअसल, केआर मंगलम स्कूल में कोरोना के तीन नए केस मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने तत्कार प्रभाव से स्कूल को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा सेंट फ्रांसिस स्कूल को भी कोरोना के मामले सामने आने के बाद बंद कर दिया गया है. दोनों ही स्कूलों को सैनिटाइज करवाया गया. सेंट फ्रांसिस स्कूल 19 अप्रैल को स्कूल दोबारा खुलेगा. स्कूल प्रशासन के मुताबिक, कोविड पॉजिटिव पाई गई एक तीसरी क्लास की बच्ची ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रहने वाली है, जबकि नौवीं क्लास का दूसरा बच्चा इंदिरापुरम का रहने वाला है.

11 और 12 अप्रैल के लिए बंद रहेगा केआर मंगलम स्कूल

इसके अलावा वैशाली स्थित केआर मंगलम स्कूल के प्रशासन के मुताबिक, स्कूल को 11 और 12 अप्रैल के लिए बंद कर दिया गया है. यहां भी स्कूल और बसों को सैनिटाइज किया गया. फिलहाल, केआर मंगलम स्कूल कब तक बंद रहेगा. इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गाय है. मंगलवार शाम को आगे फैसला लिया जाएगा.

देश में कोरोना के मामले 4 करोड़ 30 लाख के पार

इधर, देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,34,217 हो गई. इसके आलावा उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,365 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से मौत के 83 और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,656 हो गई है. देश में इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें