17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIH Women’s Junior WC 2022: भारत का ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा, नीदरलैंड ने सेमीफाइनल में 3-0 से हराया

नीदरलैंड के लिए टेसा बीट्स्मा (12वें मिनट), लूना फोकके (53वें मिनट) और जिप डिके (54वें मिनट) ने मैदानी गोल कर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह पक्की की.

भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) का एफआईएच जूनियर विश्व कप (FIH Women’s Junior WC 2022) में चैम्पियन बनने का सपना रविवार को सेमीफाइनल में तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड से 0-3 से हारने के बाद टूट गया.

नीदरलैंड लगातार चौथी बार फाइनल में

नीदरलैंड के लिए टेसा बीट्स्मा (12वें मिनट), लूना फोकके (53वें मिनट) और जिप डिके (54वें मिनट) ने मैदानी गोल कर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह पक्की की.

Also Read: FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम ने दुनिया की 5वें नंबर की टीम जर्मनी को हराया, 3-0 से रौंदा

भारतीय टीम ने गोल के कई मौके गंवाये

भारतीय टीम ने मैच में सकारात्मक शुरुआत करते हुए नीदरलैंड पर दबदबा कायम किया. इस दौरान टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाली मुमताज खान टीम को बढ़त दिलने के करीब पहुंच गयी थी, लेकिन कप्तान सलीमा टेटे के पास पर लगाया गया उनका शॉट गोल पोस्ट से टकरा गया. शुरुआती क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने तीन पेनल्टी क्वार्टर हासिल किये लेकिन उसे गोल में बदलने में विफल रहे.

भारत टीम ने दूसरे हाफ में खराब प्रदर्शन किया, मैच गंवाया

नीदरलैंड ने 12वें मिनट में बीट्स्मा के शानदार मैदानी प्रयास से गोल कर बढ़त बना लिया. एक गोल से पिछड़ने के बाद भारतीय खिलाड़ी दबाव में आ गयी. मैच के दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला दिखा. मध्यांतर के बाद तीसरे क्वार्टर में नीदरलैंड की टीम पूरी से हावी हो गयी. टीम के आक्रामक खेल ने भारतीय रक्षापंक्ति पर दबाव बनाए रखा. भारतीय टीम इस दौरान जवाबी हमला करने का मौका ढूंढती रही लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. चौथे क्वार्टर में नूर ओमरानी के शानदार पास पर फोकके ने रिवर्स शॉट पर गोलकर नीदरलैंड की बढ़त को 2-0 कर दिया. अगले मिनट में जिप डिके के गोल से मैच भारत की पहुंच से दूर हो गया.

2013 में भारत ने इस टूर्नामेंट में जीता था कांस्य पदक

भारत का इस टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 के सत्र में कांस्य पदक जीतना है. टीम की कोशिश इस बार फाइनल में पहुंचने की थी जिसके लिए उसने अब तक बेहद प्रभावशाली प्रदर्शन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें