18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भोजपुर में मां से नाराज बेटे ने लगाई फांसी, शव छोड़कर भागे परिजन, जानिए पूरा मामला

Bihar News: घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. वहीं सूत्रों की माने तो घटना के बाद मां एवं बहन घर छोड़कर फरार है.

भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के गोडिहा में मां के अवैध संबंध से नाराज युवक ने आत्महत्या कर अपने जीवन को समाप्त कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार गोडिहां निवासी विजय पासवान की पत्नी विजयंती देवी का गांव में ही दूसरे पुरुष से अवैध संबंध चल रहा था. इसका विरोध उसके 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार कर रहा था, लेकिन मां के द्वारा अपने ही पुत्र को साजिश के तहत शुक्रवार को मारपीट करायी गयी, जिससे नाराज युवक ने शनिवार की सुबह में मफलर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपने जीवन को ही समाप्त कर लिया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. वहीं सूत्रों की माने तो घटना के बाद मां एवं बहन घर छोड़कर फरार है. वहीं, पिता के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बाहर में रह कर जीवन यापन चलाने के लिए कार्य करता था. जहां घटना की सूचना मिलने के बाद घर की ओर प्रस्थान किया है, विकास कुमार पांच भाई बहन में दूसरे स्थान पर था. इस संबंध में सहार थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

पत्नी की मौत के मामले में फरार पति गिरफ्तार

तरारी प्ररवंड के इमादपुर थाना क्षेत्र के सावना गांव निवासी चितरंजन राय की पत्नी की मौत हत्या में तब्दील हो गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 15 मार्च को सुधा देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी. इसके बाद सुधा के परिजनों द्वारा आचानक तबीयत खराब होने के बाद मृत्यु की बात बतायी गयी थी, जिसकी सूचना के बाद सुधा के पिता विश्राम राय सावना पहुंच स्थिति को देखते पिता द्वारा इमादपुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया.

इमादपुर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले शव को अन्तयपरिक्षण के लिए आरा भेज दिया गया. अन्त्यपरिक्षण के दौरान विवाहिता की मौत हत्या में तब्दिल हो गई. जिस मामलें में मृत्क सुधा देवी का पति 15 मार्च से ही फरार चल रहे थे. जिससे आज सूचना के आधार पर इमादपुर थाना की पुलिस ने सावना गांव से चितरंजन राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें