22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का छात्र महिला शिक्षक को भेजता था अश्लील मैसेज, चीफ प्रॉक्टर ने किया निलंबित

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय का एक छात्र महिला शिक्षक को काफी समय से अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था. मामले की शिकायत जब विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुंची, तो चीफ प्रॉक्टर ने आरोपी छात्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

Prayagraj News: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (Allahabad University) में छात्र द्वारा महिला शिक्षक को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में गेस्ट फैकल्टी महिला शिक्षक द्वारा आरोपी छात्र की शिकायत के बाद उसे विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. साथी ही आरोपी छात्र से इस संबंध में स्पष्टीकरण भी मांग गया है.

ऑनलाइन कक्षा के दौरान छात्र ने भेजे अभद्र मैसेज

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकेल्टी (महिला शिक्षक) का आरोप है कि ऑनलाइन कक्षा के दौरान बीए द्वितीय वर्ष के छात्र जितेश प्रकाश मिश्रा द्वारा उन्हें वाट्स एप के जरिए लगातार असली और अभद्र भेजे जा रहे थे. महिला शिक्षक द्वारा बार बार मना करने के बाद भी छात्र अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. शिक्षक के बार बार समझाने के बाद भी छात्र लगातार उन्हें मैसेज भेज कर परेशान करता रहा. इतना नहीं छात्र द्वारा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए में उन्हें लगातार मैसेज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. और उनके बारे में गलत अफवाह फैला रहा था. जिससे वह कई दिनों ने मानसिक दबाव और पीड़ा से गुजर रही है.

छात्र को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

महिला अतिथि प्रवक्ता की लिखित शिकायत पर इविवि के चीफ प्रॉक्टर प्रो. हर्ष कुमार ने आरोपी छात्र को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा,यह कृत्य अनुशासनहीनता और अपराध की श्रेणी में आता है. इस आरोप में छात्र जितेश को विश्वविद्यालय से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. साथ ही छात्र से 19 अप्रैल को अपने अभिभावक के साथ चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में अपराह्न दो बजे से तीन बजे के बीच उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण देने के भी निर्देश दिए. छात्र की इस हरकत को लेकर यूनिवर्सिटी के प्रोफेस और शिक्षक भी हैरान है.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें