रांची: कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल की पत्नी सुनीता देवी पर एनआइए ने एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. सुनीता खूंटी जिले के मुरहू की निवासी है. मानव तस्करी से जुड़ी कांड संख्या 09/2020 में एनअाइए ने सुनीता को वांटेड घोषित किया है.
इस पर भी पति पन्ना के साथ मिलकर मानव तस्करी का आरोप है. जांच के दौरान एजेंसी को इसके खिलाफ कई साक्ष्य भी मिले हैं. एनआइए ने फरवरी 2021 में पन्ना लाल महतो सहित चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें पन्ना लाल महतो, इसकी पत्नी सुनीता देवी, भाई शिव शंकर महतो व सहयोगी गोपाल उरांव शामिल हैं.
पन्ना को खूंटी पुलिस ने 18 जून 2019 को गिरफ्तार किया था. वहीं शिव शंकर महतो को फरवरी 2022 में पकड़ा था. इस मामले में सुनीता व गोपाल उरांव एजेंसी की गिरफ्त से दूर हैं. कोशिश के बाद भी एनआइए उनको नहीं पकड़ सकी है.
तब जाकर इसके खिलाफ इनाम की घोषणा की गयी है. सूचना देने वालों का नाम एजेंसी गुप्त रखेगी. चारों नामजद लोगों पर आरोप है कि प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर इन लोगों ने झारखंड के बच्चों की तस्करी की. मेसर्स लक्ष्मी प्लेसमेंट सर्विस व बिरसा सिक्यूरिटी एंड प्लेसमेंट एजेंसी का संचालन पन्ना और उनकी पत्नी करती थी.
Posted by: Sameer Oraon