15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Makar Weekly Horoscope: नौकरीपेशा लोग अपने कार्यस्थल पर शत्रुओं को हरा सकेंगे

Makar Weekly Horoscope: मकर राशि वालों के लिए ये सप्ताह (10 अप्रैल 2022 से 16 अप्रैल 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल.

मकर-इस सप्ताह आपके लिए थोड़ी नीरस या कामकाज में इच्छित प्रगति न देने वाली होगी विशेषकर आपका मन काफी व्याकुल रहेगा.आप एकांत में रहना अधिक पसंद करेंगे.कोई भी निर्णय लेने से बचें.शुरूआत में आप किसी भी समस्या के हल के लिए समाधानकारी रास्ता अपनाएंगे और चतुराई के साथ ही सावधानी के साथ आगे बढ़ना होगा.

करियर बिजनेस

इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर पहले दिन आपका मन कामकाज में थोड़ा कम लगेगा, लेकिन इसके बाद आपमें उत्साह और कार्य करने की समझ दोनों अच्छा रहने के कारण आगे बढ़ सकेंगे. मार्केटिंग या वाणी के प्रभाव वाले किसी भी काम में आगे बढ़ सकेंगे. आपकी वाणी का प्रभाव अच्छा रहेगा. आपके करीबी दोस्तों साथ ही श्रमिक वर्ग का इस समय काफी अच्छा साथ और सहयोग मिलेगा. अभी नौकरीपेशा लोग अपने कार्यस्थल पर शत्रुओं को हरा सकेंगे.

रिलेशनशिप

इस सप्ताह प्रियपात्र के साथ आपके संबंधों में नजदिकियां होने के कारण आपको व्यवहार में विनम्रता रखनी होगी. इसके अलावा कीमती उपहार देकर भी उन्हें खुश रखने के लिए आपको खर्च उठाना पड़ेगा. आपके जीवन में अपरिचित पात्रों का आगमन होगा औऱ उनके साथ आपकी निकटता बढ़ेगी.स्कूल-कॉलेज में विद्यार्थी जातकों की खास पात्रों को साथ दोस्ती होगी.

हेल्थ

इस सप्ताह आपका शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. उत्तरार्द्ध में दांत में दर्द, नाक-कान-गले की तकलीफ या कंधे की मांसपेशियों में दर्द हो सकता है. यदि पहले से ऐसी कोई समस्या हो तो छुटकारा मिलने में विलंब होगा, लेकिन उपचार का असर धीरे-धीरे दिखने लगेगा. गर्भवती महिलाओं को अभी स्वास्थ्य का ध्यान रहें.

लकी डेट:10,11,16

कलर:भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी

इस सप्ताह हमेशा चीजों का नकारात्मक पहलू पहले देखने की आदत को बदल डालें. इस सप्ताह परिस्थितियों और लोगों का सिर्फ सकारात्मक पहलू देखें और नकारात्मक पहलुओं को नजरअंदाज करें. आप खुद में एक चमत्कारिक बदलाव महसूस करेंगे.

उपाय

इस सप्ताह माँ दुर्गा पर श्वेत कमल,गुडहल,श्वेत कनेर,सदाबहार,बेला,हरसिंगार आदि जितने भी श्वेत प्रजाति के पुष्प हैं उनसे मां की आराधना कर प्रसन्न किया जा सकता है. ऐसा कर पाने से शुक्रकी शुभता में वृद्धि होगी.

Also Read: Aries Weekly Horoscope: नौकरीपेशा लोगों के हाथ में मौजूद कार्य अभी धीमी गति से आगे बढ़ेंगे
Also Read: Taurus Weekly Horoscope: नए लोगों के साथ काम करने का मौका मिलेगा, कामकाज में थोड़ा विलंब होगा
Also Read: Gemini Weekly Horoscope: आकस्मिक चोट लगने की संभावना है, ध्यान रखें
Also Read: Cancer Weekly Horoscope: यात्रा पर जाने के लिए यह सप्ताह ठीक नहीं है
Also Read: Leo Weekly Horoscope: शेयर बाजार या सट्टा गतिविधियों में जल्दबाजी में निर्णय न लें
Also Read: Virgo Weekly Horoscope: आप काफी आत्मविश्वास के साथ जीवन के कार्यों को संपन्न करेंगे
Also Read: Libra Weekly Horoscope: प्रेम की अभिव्यक्ति करते वक्त वाणी नम्र रखें
Also Read: Scorpio Weekly Horoscope: स्वास्थ्य के मामले में इस सप्ताह आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा
Also Read: Sagittarius Weekly Horoscope: इस सप्ताह लव लाइफ में आप संबंधों का सच्चा महत्व समझेंगे
Also Read: Makar Weekly Horoscope: नौकरीपेशा लोग अपने कार्यस्थल पर शत्रुओं को हरा सकेंगे
Also Read: Kumbh Weekly Horoscope: आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी
Also Read: Meen Weekly Horoscope: विवेकपूर्ण किया गया निवेश आपको लाभ दे सकता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें