UP MLC Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 27 सीटों पर शनिवार यानी 9 अप्रैल को मतदान हुआ. इसी कड़ी में फैजाबाद एमएलसी सीट पर भी वोट डाले गए. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने हरिओम पांडेय और समाजवादी पार्टी ने हीरालाल को प्रत्याशी बनाया है.
फैजाबाद एमएलसी सीट पर मतदान शाम चार बजे सम्पन्न हो गया. कुल 98.44 फीसदी मतदान हुआ. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ था. मतगणना 12 अप्रैल को की जाएगी. फैजाबाद में कुल तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच ही माना जा रहा है.
बता दें, 9 अप्रैल (शनिवार) को कुल 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के एमएलसी के चुनाव के लिए मतदान होना है. इस चुनाव में कुल 95 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. 8 क्षेत्रों से 9 एमएलसी का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है. मतदान के लिए कुल 739 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस चुनाव में कुल 1,20,657 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.
Also Read: UP MLC Chunav 2022: इलाहाबाद-कौशांबी एमएलसी सीट के लिए मतदान आज, सपा और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला
यूपी एमएलसी चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा के इंतजार किए हैं. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 1-1 प्रेक्षक की तैनाती की गई है. ये प्रेक्षक पूरी निर्वाचन प्रकिया का पर्यवेक्षण करेंगे. प्रत्येक मतदेय स्थल पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है. मतदेय स्थल की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी.
भाजपा के 36 उम्मीदवारों में से पांच समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता हैं, जो फरवरी-मार्च राज्य चुनावों की पूर्व संध्या पर भगवा खेमे में शामिल हुए थे. इसमें सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से शैलेंद्र प्रताप सिंह, गोरखपुर-महाराजगंज स्थानीय प्राधिकार से सीपी चंद, बलिया स्थानीय प्राधिकारियों से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पोते रविशंकर सिंह ‘पप्पू’, झांसी-जालौन-ललितपुर स्थानीय प्राधिकारियों से राम निरंजन और बुलंदशहर स्थानीय अधिकारियों से नरेंद्र भाटी शामिल हैं.
Posted By: Achyut Kumar