UP MLC Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली 36 में से 27 सीट पर शनिवार को मतदान हुआ. 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन नौ सीटों पर भाजपा के अलावा अन्य पार्टी के प्रत्याशी मैदान में नहीं हैं. इस कारण इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है. इस चुनाव का परिणाम 12 अप्रैल को आएगा. वहीं वाराणसी एमएलसी सीट पर भी मतदान सपन्न हुआ. वाराणसी में कुल 98.52 प्रतिशत मतदान हुआ.
इस चुनाव में तीन प्रत्याशी भाजपा से डा. सुदामा पटेल, सपा से उमेश यादव व निर्दल प्रत्याशी के रूप में अन्नपूर्णा सिंह मैदान में है. जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि एमएलसी चुनाव के लिए वाराणसी में 11 बूथ बनाये गए हैं. पहड़िया मण्डी में सभी 11 पीठासीन तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को एक-एक बारीकियों से अवगत कराया गया. सभी चीजों की थर्ड ट्रेनिंग दी गयी. वाराणसी में स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव की वाराणसी सीट के लिए 4949 मतदाता पंजीकृत हैं. इसमें 26 बूथ हैं, जिसमें वाराणसी में 11, चंदौली में 9 और भदोही में 6 बूथ पर पोलिंग होगी. कुल तीन कैंडिडेट मैदान में हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि 9 अप्रैल की सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक पोलिंग होगी. उसके सम्बन्ध में भी इन्हें सारी जानकारी दे दी गयी है. हर बूथ पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट सीनियर एसीएम/एसडीएम को बनाया गया है. उनको भी ब्रीफ़िंग देकर आज शाम में वहां भेजा जाएगा. ये कल सारे दिन पोलिंग बूथ पर बने रहेंगे. इसके अलावा, काफी मात्रा में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल/सेक्टर पुलिस टीमें बना दी गयी हैं, जो बूथ और उसके आस-पास भ्रमणशील रहेंगे और लॉ एन्ड ऑर्डर स्थिति को बनाये रखने में सहयोग देंगे.
12 अप्रैल को होगी एमएलसी चुनाव की मतगणना
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि तीन जिलों की इस सीट पर यहां से सिर्फ वाराणसी की पोलिंग पार्टियां रवाना की गयी हैं. इसके अलावा चंदौली और भदोही की पोलिंग पार्टियों की रवानगी वहां से की गयी है. कल जब मतदान संपन्न हो जाएगा तो भदोही और चंदौली से भी पोलिंग पार्टियां मतपेटिकाएं वाराणसी पहड़िया मंडी में जमा करवाने के लिए आएंगी. उसके बाद यहीं 12 अप्रैल को मतगणना होगी.