बिहार विधान परिषद चुनाव परिणाम से राजद और कांग्रेस उत्साहित है. बोचहां सीट अपने नाम करने को लेकर चुनाव मैदान में उतर गए हैं. इधर, विधान परिषद चुनाव परिणाम (bochaha assembly byelection) पर सीएम नीतीश कुमार ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव परिणाम चौंकाने वाले हैं. आगे उन्होंने कहा कि विधान परिषद की वोटिंग कैसे होती है सभी जानते हैं. इस चुनाव में आम जनता वोट नहीं करती. कुछ वैसे स्थानों पर जहां के उम्मीदवारों ने आश्वस्त किया था कि जीत पक्की होगी, वहां हार हुई. बोचहां उपचुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यहां हमारी जीत पक्की हैं. 10 अप्रैल को यहां पर चुनाव प्रचार के लिए जायेंगे.
इधर, विधान परिषद में मिली सफलता के बाद शनिवार को बोचहां चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि जदयू और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जिले में पार्टी की हार हो गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के गृह क्षेत्र में पार्टी की हार हो गई. उनके नेता अपने प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पार्टी सब कुछ जानने के बाद भी मौन है. इससे साफ है कि पार्टी का अपने नेताओं पर कोई कंट्रोल नहीं है. तेजस्वी यादव ने महंगाई को लेकर कहा कि पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. फिर एनडीए किस मुद्दे पर बोचहां में नोट मांगने जा रही है.