इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत मजबूत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में होगी. अंक तालिका में तीन जीत दर्ज कर कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप पर है. आईपीएल में दिल्ली की फ्रेंचाइजी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले अय्यर 2020 में टीम को फाइनल तक ले गये थे.
श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण पिछले सत्र के पहले हिस्से में नहीं खेल पाये जिससे उनकी जगह ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. और फिर दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने 27 वर्षीय अय्यर को रिटेन भी नहीं किया जिससे केकेआर ने नीलामी में उन्हें खरीद लिया. अय्यर की कप्तानी में केकेआर चार मैचों में तीन में जीत दर्ज की है.
Also Read: IPL 2022: युजवेंद्र चहल के खुलासे के बाद रवि शास्त्री ने की दोषी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग
कोलकाता को एकमात्र हार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से मिली. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने जीत से शुरूआत की और फिर उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा जिससे वह सातवें स्थान पर है. पंत और अय्यर दोनों को भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है और यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
पंत थोड़ा दबाव महसूस कर रहे होंगे क्योंकि उसकी टीम ने अभी तक महज एक ही मैच जीता है. टीम पृथ्वी साव और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर से मजबूत शुरूआत कराने की उम्मीद करेगी. उनके मध्यक्रम ने अभी तक कुछ कमाल नहीं किया है. साव ने लखनऊ की टीम के खिलाफ 34 गेंद में 61 रन बनाये थे. केकेआर की टीम का इस मैच से पहले मनोबल काफी बढ़ा हुआ है जिसने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था.
Also Read: CSK vs SRH, IPL 2022: गायकवाड़ का मिडिल स्टंप यूं ले उड़े नटराजन, गेंदबाजी देख रह जाएंगे दंग, VIDEO
इस मैच में पैट कमिंस ने 15 गेंद में 56 रन बनाए. पूर्व चैपिंयन केकेआर ऐसी मजबूत इकाई के रूप में खेल रही है जो किसी भी परिस्थिति का सामना करने में सक्षम है. उमेश यादव शानदार फॉर्म में हैं जिन्होंने पावरप्ले में प्रभावित किया है और ऑस्ट्रेलिया के कमिंस के साथ मिलकर उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है जो दिल्ली के गैर अनुभवी बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकता है.
कोलकाता नाइट राइडर्स : आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नितीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिक डार, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन.
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बार, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी साव, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नोर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश धुल, केएस भरत और टिम सीफर्ट.