Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने मिलकर 45 आतंकवादियों का खात्मा किया है. यह जानकारी कश्मीर के इंस्पेक्टर जेनरल (आईजीपी) विजय कुमार ने शनिवार को दी. उन्होंने कहा कि ये आंकड़े जनवरी से अब तक के हैं.
जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को बडगाम से गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से आपत्तिजनक सामग्रियों के अलावा हथियार और गोला-बारूद जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार किये गये आतंकवादियों के पास से जो सामग्रियां बरामद हुई हैं, उनमें एक चीन निर्मित पिस्टल, पिस्टल के दो मैगजीन, पिस्टल की 12 राउंड गोलियां शामिल हैं.
Police along with security forces have arrested two terrorist associates of proscribed terror outfit LeT in Budgam. Incriminating materials, arms & ammunition including one Chinese pistol, 2 pistol magazines, 12 pistol rounds have been recovered from their possession: J&K Police
— ANI (@ANI) April 9, 2022
लश्कर कमांडर को अनंतनाग में पुलिस ने मार गिराया
विजय कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिला में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर को धराशायी कर दिया. उन्होंने कहा कि कुलगाम के एक लश्कर आतंकवादी को अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने मार गिराया.
कुलगाम में मौजूद है एक लश्कर आतंकी
कश्मीर के आईजी ऑफ पुलिस ने कहा कि उनके पास सूचना है कि लश्कर का एक पाकिस्तानी आतंकवादी कुलगाम में मौजूद है. उसके खात्मा के लिए ऑपरेशन जारी है. उन्होंने कहा कि जनवरी 2022 से अब तक 45 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. उन्होंने बताया कि लश्कर आतंकवादी की पहचान निसार डार के रूप में हुई है.
लश्कर आतंकी निसार के खात्मे के लिए चल रहा ऑपरेशन
कुलगाम में छिपे आतंकवादी निसार डार के सफाये के लिए चल रहे अभियान की वजह से अनंतनाग के कुछ हिस्सों में एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ शनिवार को सुबह शुरू हुई. इसके बाद सुरक्षा बलों को लश्कर के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.
Posted By: Mithilesh Jha