11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डूबने से छह बच्चों समेत नौ की गयी जान, बच्चे को बचाने के लिए नदी में कूदे युवक की भी हो गयी मौत

बिहार के अलग-अलग जिलों में शुक्रवार को नदी में डूबने से छह बच्चों समेत नौ की जान चली गयी. मामला भोजपुर, भोजपुर, चंपारण और जहानाबाद का है जहां नौ लोगों की मौत हुई है. जहानाबाद में मृतक के परिजनों ने हंगामा भी किया.

बिहार में डूबने से डूबने से छह बच्चों समेत नौ की गयी जान चली गयी. सारण में तीन, भोजपुर में दो, पूर्वी चंपारण में दो, जहानाबाद व एक-एक की मौत हो गयी. भोजपुर में छठ घाट पर बच्चे को बचाने में दोनों की जान चली गयी. इधर, पूर्वी चंपारण में दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं, सारण में मवेशी को पानी पिलाने के दौरान तीन बच्चे डूबे.

छपरा में तीन बच्चों की मौत

छपरा के पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव स्थित मठिया के समीप शुक्रवार की दोपहर पोखर में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि डूब रही एक बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया. ग्रामीणों के पहुंचने के पहले ही वीरा राम के आठ वर्षीय पुत्र मंजय राम, जयकिशुन राम की 15 वर्षीया पुत्री ईशा कुमारी और बलि महतो की 13 वर्षीया पुत्री गूंजी कुमारी की डूबने से मौत हो गयी थी.

पूर्वी चंपारण में दो बच्चे की मौत

इधर, पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र की मठिया पंचायत के डेरवा गांव में सोम्हौती नदी में डूबने से शुक्रवार को दो बच्चे की मौत हो गयी. दो को ग्रामीण ने बचा लिया. वहीं, गया के चाकंद थाना क्षेत्र के रसलपुर सूर्य मंदिर घाट पर शुक्रवार की सुबह मेहरवानपुर गांव निवासी विनोद यादव के पुत्र सूरज कुमार की मौत डूबने से हो गयी.

Also Read: Bihar: भाभी के भाई ने प्रेम प्रसंग में शादी से किया इनकार, प्रेमिका व पांच सहेलियों ने खाया जहर, 3 की मौत
आरा : डूब रहे बच्चे को बचाने के लिए नदी में कूदा युवक, दोनों की मौत

भोजपुर जिला के संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव के पास सोन नदी में अर्घ देने से पहले शुक्रवार की अहले सुबह डूबने से एक युवक और बच्चे की मौत हो गयी. मृतकों में संदेश थाना क्षेत्र के बचरी गांव निवासी मनतोष साव का पुत्र रोहित कुमार (सात वर्ष) और चांदी थाना क्षेत्र के तापा जलपुरा गांव निवासी जगदीश राम का पुत्र धीरज कुमार (25 वर्ष) शामिल है. छठव्रतियों के साथ रोहित भी अपने पड़ोस के साथी आकाश के साथ सोन नदी में नहाने चला गया. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों डूबने लगे. बच्चे को बचाने के लिए तापाजलपुरा निवासी धीरज कुमार उसे बचाने में सोन में कूद पड़ा, लेकिन वह भी डूब गया.

जहानाबाद में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत

जहानाबाद में छठ पर्व के दौरान महमदपुर तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. इसके बाद परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, तो परिजन उसे लेकर अस्पताल से चले गये. लेकिन, कुछ ही देर बाद 8-10 की संख्या में परिजन उसे लेकर दोबारा अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर पर इलाज करने का दबाव बनाने लगे. डॉक्टर ने बच्चे को जब मृत बताया तो परिजन आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. इस दौरान तोड़फोड़ भी की. परिजनों का उत्पात देख डॉक्टर व कर्मी अपनी ड्यूटी से भाग खड़े हुए.

घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को किसी तरह शांत कराया, जिसके बाद बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. घंटों बीतने के बाद चिकित्सक व कर्मी अपनी ड्यूटी पर वापस लौटे.

बताया जाता है कि काको थाना क्षेत्र के ओयना गांव के रहने वाले राजेश ठाकुर का पुत्र साहिल कुमार (8 वर्ष) अपनी मां के साथ ननिहाल परसबिगहा थाना क्षेत्र के मेदनीचक गांव में गया हुआ था. शुक्रवार की सुबह उसके ननिहाल के लोग महमदपुर स्थित तालाब में भगवान भास्कर को अर्घ देने गये हुए थे. वह तालाब में नहाने गया था. इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें