19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: आरा के सोन नदी में छठ घाट पर नहाने के दौरान डूबे चार बच्चे, एक मासूम की मौत

आरा के संदेश थाना के सारीपुर सोन के छठ घाट पर नहाने के दौरान डूबने से एक मासूम की मौत हो गयी है एवं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने 3 बच्चे को सुरक्षित निकाला.

बिहार के आरा के संदेश थाना के सारीपुर सोन के छठ घाट पर नहाने के दौरान एक बच्चे की डूबकर मौत हो गयी. यह घटना उस वक़्त हुई जब छठ पूजा के दौरान बच्चे नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान चार बच्चे डूबने लगे थे. इस दौरान घाट पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने 3 बच्चो को सुरक्षित नदी से बहार निकला. इसमें एक बच्चे की मौत मौके पर डूबने से हो गयी वहीं जान बचाने वाले युवक की स्तिथि नाजुक बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए पटना रेफेर कर दिया गया है.

मृत बच्‍चा संदेश थाना क्षेत्र के बचरी गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी संतोष साह का 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार था. जबकि गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया युवक चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा तापा गांव के निवासी जगदीश राम का 25 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार है.

मृत बच्चे के चाचा अनिल कुमार ने बताया कि उनके घर में छठ पूजा हुआ है. आज सुबह सभी लोग सारीपुर गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सोन नदी घाट पर पूजा करने गए हुए थे. रोहित अन्‍य बच्‍चों के साथ सोन नदी में नहाने लगा, उस दौरान दो बच्‍चे डूबने लगे यह देखकर घाट पर खड़े युवकों ने नदी में छलांग लगा दी लेकिन वह एक ही बच्‍चे को बचा पाए वहीं दूसरे बच्चे की डूबने से मौत हो गयी.

Also Read: बिहार में भीषण गर्मी ने लोगों में बढ़ाई स्किन की समस्या , जाने कैसे करे अपना बचाव

इसी दौरान बच्चों को बचने के लिए नदी में कूदा युवक भी डूबने लगा. किसी तरह डूबे बच्‍चे और युवक को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने 10 वर्षीय रोहित को मृत घोषित कर दिया. वहीं धीरज की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए पटना रेफेर कर किया गया है. खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

घायल युवक धीरज कुमार के चचेरे भाई चंदन कुमार ने बताया कि उन लोगों के रिश्तेदार के घर छठ हुआ है. जिस कारण से वह संदेश गए हुए थे. आज सुबह जब सभी लोग सूर्य मंदिर के समीप सोन नदी घाट पर पूजा करने गए तो वहां उन्होंने देखा कि दो बच्चे नदी में डूब रहे है.

बच्चो को डूबता देख धीरज कुमार एवं प्रेमचंद्र उन्हें बचने के लिए नदी में कूद पड़े. इस दौरान एक बच्‍चे को तो बचा लिया लेकिन रोहित और धीरज नदी में डूब गए. किसी तरह उन्‍हें नदी से निकाला कर अस्पताल ले जाय गया जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित किया. वहीं गंभीर हालत में धीरज को पटना रेफर किया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें