14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिराज सिंह से उलझकर चर्चे में आए थे MLC रजनीश, जीत दिलाने उतरे दिग्गज लेकिन हारे, भीतरघात का आरोप

बिहार विधान परिषद चुनाव में बेगूसराय से पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार की हार हो गयी. इस सीट पर जीत दिलाने के लिए एनडीए के दिग्गज नेताओं ने कैंप किया था. लेकिन हार के बाद अब भीतरघात की चर्चा तेज है.

बिहार विधान परिषद चुनाव के परिणाम में सबसे अधिक सौगात भाजपा के लिए था. बीजेपी के 7 उम्मीदवारों ने इस बार जीत का परचम लहराया है. एक तरफ जहां भाजपा सबसे अधिक सीटों पर जीत का जश्न मनाने में लीन थी वहीं एक सीट ऐसा भी था जहां सभी सियासी पंडितों की नजरें टिकी हुई थी. ये सीट था बेगूसराय का, जहां से भाजपा के पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार चुनावी मैदान में एकबार फिर उतरे थे. लेकिन इस बार रजनीश कुमार को यहां हार का सामना करना पड़ा. परिणाम सामने आते ही इस सीट की चर्चा तेज हो गयी.

दिग्गज नेताओं ने किया था कैंपेन

हार के बाद रजनीश कुमार के चेहरे पर पराजय का भाव व अपनों का विश्वासघात स्पष्ट दिखायी पड़ रहा था. हालांकि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार की जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. बिहार सरकार के डिप्टी सीएम समेत कई दिग्गजों ने यहां प्रचार किया था.

अंदर ही अंदर विश्वासघात ने दिग्गजों के मेहनत पर पानी फेरा

तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, सम्राट चौधरी, लेसी सिंह, शाहनवाज हुसैन, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव समेत भाजपा एवं जदयू के अन्य कई दिग्गज नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क से लेकर सभा तक का आयोजन कर वोटरों से अपील की. लेकिन स्थानीय स्तर पर भाजपा एवं जदयू कार्यकर्ताओं के अंदर ही अंदर विश्वासघात ने पार्टी के इन तमाम आला नेताओं के मेहनत पर पानी फेर दिया.

Also Read: बिहार विधान परिषद चुनाव में जीते इन 4 चेहरों को जानें, निर्दलीय MLC बनकर सबको चौंकाया भाजपा व जदयू के भीतरघात से रजनीश की हुई हार :

एमएलसी चुनाव में भले ही रजनीश कुमार एनडीए के सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे. लेकिन टिकट कन्फर्म होने के बाद से ही भाजपा व जदयू के कुछ बड़े एवं छोटे कार्यकर्ताओं के द्वारा रजनीश हराओ अभियान के तहत मोर्चाबंदी शुरू कर दी थी. जिसका सोशल मीडिया का कुछ बड़े नेताओं के साथ विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार के साथ फोटो भी वायरल हुआ था. समय रहते अगर शीर्ष पार्टी नेतृत्व के द्वारा अगर अमल किया गया होता तो शायद एनडीए प्रत्याशी की बेगूसराय में हार नहीं होती.

2019 में गिरिराज सिंह पर बयानबाजी से चर्चे में रहे रजनीश

रजनीश कुमार को इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी ने हराया है. कांग्रेस एकमात्र सीट बेगूसराय ही जीतने में सफल रही है. बता दें रजनीश कुमार 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चे में आए थे. भाजपा ने बेगूसराय से गिरिराज सिंह को टिकट देने की घोषणा की. जब गिरिराज सिंह ने पहले थोड़ी नाराजगी जताइ तो रजनीश कुमार खुलकर उनके विरोध में सामने आ गये थे.

रजनीश कुमार ने ट्वीट करके गिरिराज सिंह को नसीहत तक दी थी

रजनीश कुमार ने ट्वीट करके गिरिराज सिंह को नसीहत तक दे दी थी. उन्होंने लिख दिया कि गिरिराज सिंह को माया समेटकर नौटंकी बंद कर देना चाहिए और बेगूसराय आकर चुनाव की तैयारी करनी चाहिए. इस ट्वीट ने ये साफ संदेश दे दिया था कि बेगूसराय आने के बाद गिरिराज सिंह के लिए रजनीश कुमार कहीं न कहीं एक बाधा बनेंगे. हालांकि चुनाव परिणाम सामने आया तो गिरिराज सिंह ने बड़े अंतर से राजद और वामदल के प्रत्याशी को हराया.

Undefined
गिरिराज सिंह से उलझकर चर्चे में आए थे mlc रजनीश, जीत दिलाने उतरे दिग्गज लेकिन हारे, भीतरघात का आरोप 2
दबे जुबान से भीतरघात की बात कह गये रजनीश कुमार

कहा जाता है कि इससे पहले इस सीट पर भोला सिंह सांसद रहे. चुनाव 2019 का आया तो कहा जा रहा था कि रजनीश कुमार खुद यहां से चुनाव लड़ना चाहते थे. अब रजनीश कुमार की हार के बाद सोशल मीडिया पर भीतरघात की भी चर्चा तेज हो गयी है. इस दावे में कितना दम है इसका जवाब खुलकर रजनीश कुमार भी नहीं दे सके लेकिन दबे जुबान से उन्होंने ये जरुर कहा कि ये सबको मालूम ही है कि क्या हुआ….

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें