IPL 2022 : आईपीएल 2022 का रोमांच जारी है. इस सीजन को लोग खूब इंज्वाय कर रहे हैं. लेकिन मुंबई इंडियंस के फैंस के हाथ अबतक केवल निराशा ही आई है. मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने किसी एक खिलाड़ी को दोषी ठहराने के बजाय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार तीसरी शिकस्त के बाद टीम के साथियों से कहा है कि वे आगामी मैचों में लक्ष्य तक पहुंचने के लिये ‘बेताबी और भूख’ दिखाने का काम करें.
आपको बता दें कि पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की सत्र की शुरूआत काफी खराब रही, उसने पहले तीन मैच दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से गंवा दिये जिसके बाद टीम की चिंता बढ़ गई है. टीम का हर एक खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर दबाव में है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में स्पीच में कहा कि हम यहां किसी एक खिलाड़ी को दोषी नहीं ठहरा सकते. खराब प्रदर्शन के लिए हमसब जिम्मेदार हैं. हम सभी एक साथ जीतते हैं और एक साथ ही हारते हैं. मुझे यह इतना ही सरल लगता है.
Also Read: LSG vs DC, IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत से कप्तान केएल राहुल गदगद, लेकिन कह दी ये बड़ी बात
आगे रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रत्येक में से थोड़ी सी बेताबी की जरूरत है. जब हम खेलते हैं, विशेषकर इस टूर्नामेंट में तो यह बेसब्री बहुत बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है. क्योंकि प्रतिद्वंद्वी टीम अलग अलग होती है, तो वे हर समय अलग अलग योजना के साथ आती हैं. हमें हमेशा उनसे आगे होने की जरूरत होती है. हमें हमेशा उन पर हावी रहने की जरूरत होती है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि और हम सिर्फ एक ही तरह से ऐसा कर सकते हैं और वो है थोड़ी सी भूख और मैदान पर थोड़ी सी बेताबी – बल्ले से और गेंद से. रोहित ने साथ ही कहा कि अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है और टीम के साथ खिलाड़ियों से कहा कि वे महत्वपूर्ण क्षणों में एक इकाई के तौर पर खेलें क्योंकि अंत में इनसे ही अंतर पैदा होता है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar