BSSC CGL Recruitment 2022: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के तहत बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 2,187 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों में सबसे अधिक भर्ती सचिवालय सहायक के 1,360 पदों पर की जाएगी. इन पदों के लिए अभ्यर्थी 14 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना पड़ेगा. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
सचिवालय सहायक- 1360
योजना सहायक – 125
मलेरिया निरीक्षक – 93
डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड सी) – 3
कार्यालय निबंधक में अंकेक्षक – 290
अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक – 487
सचिवालय सहायक- 1360 (योग्यता – ग्रेजुएशन)
योजना सहायक – 125 (योग्यता – ग्रेजुएशन)
मलेरिया निरीक्षक – 74 व 19 (योग्यता – साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन)
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी – 2 व 1 (ग्रेजुएशन व PGDCA/BCA/BSc IT)
कार्यालय निबंधक में अंकेक्षक – 256 व 34 (गणित के साथ स्नातक या कॉमर्स में ग्रेजुएट)
अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक – 370 व 117 (कॉमर्स, गणित, इकोनॉमिक्स या स्टैट्स में से किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएशन)
उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष तक होनी चाहिए. अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी. पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल व एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट मिलेगी. आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से होगी.
सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी. इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे. इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान व गणित एवं मानसिक क्षमता जांच के प्रश्न आएंगे.
सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी – 540 रूपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए) – 135 रूपये
बिहार के सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – 135 रुपये
बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए – 135 रुपये
आवेदन शुरू होने की तिथि – 14 अप्रैल 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 17 मई 2022