Ramnavami 2022: राज्य सरकार ने रामनवमी जुलूस समेत सभी प्रकार के धार्मिक जुलूस की समय सीमा शाम छह बजे से बढ़ाकर रात 10 बजे तक कर दी है. आपदा प्रबंधन विभाग आठ अप्रैल को नयी गाइडलाइन जारी करेगा. इसके अनुसार, धार्मिक जुलूस की समय सीमा शाम छह बजे से बढ़ाकर रात 10:00 बजे तक कर दी गयी है.
इससे पूर्व 30 मार्च को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा धार्मिक जुलूस निकालने से संबंधित गाइडलाइन जारी की गयी थी, जिसमें समय सीमा शाम छह बजे तक निर्धारित की गयी थी. विभिन्न रामनवमी समिति के लोग समय सीमा बढ़ाने की मांग सरकार से कर रहे थे. इनका कहना था कि झांकी रात में ही निकलती है.
विधायक सुदीव्य कुमार ने ट्वीट किया : झामुमो के विधायक सुदीव्य कुमार ने रात 9.33 बजे ट्वीट कर समय सीमा बढ़ाये जाने का संकेत दे दिया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि मुख्यमंत्री से मिलकर आग्रह किया कि रामनवमी कार्यक्रम की समय सीमा जनभावना के अनुरूप बढ़ायी जाये. उनसे सकारात्मक वार्ता हुई, आशा है निर्णय सर्वमान्य होगा.वहीं बन्ना गुप्ता ने भी ट्वीट किया.
खूंटी में रामनवमी महोत्सव नहीं मनाने का निर्णय: 54 के खिलाफ नामजद और 500 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज होने के विरोध में केंद्रीय रामनवमी महासमिति ने खूंटी में रामनवमी महोत्सव नहीं मनाने का निर्णय लिया है. महासमिति ने गुरुवार की शाम बैठक कर रामनवमी महोत्सव नहीं मनाने का निर्णय लिया.
महामंत्री जितेंद्र कश्यप ने कहा कि शांति समिति की बैठक में झड़प को लेकर सुलह कर लिया गया था. केंद्रीय रामनवमी महासमिति के पदाधिकारियों ने साफ तौर पर किसी प्रकार की घटना नहीं होने का आश्वासन दिया था. दूसरी तरफ समिति के लोगों पर केस दर्ज कर दिया गया.
Also Read: Jharkhand News: बंधु तिर्की की विधायकी होगी खत्म, आय से अधिक संपत्ति मामले में 3 साल की सजा
इसे लेकर महासमिति ने बैठक कर प्रशासन के फैसले के विरोध में रामनवमी त्योहार को स्थगित करने का निर्णय लिया है. झांकी, शोभायात्रा व अन्य कार्यक्रम स्थगित रहेगा. पूजा के बाद सदस्य काला बिल्ला लगाकर शोक दिवस मनायेंगे. केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष ज्योतिष भगत उपस्थित थे.
Also Read: Jharkhand News: कम होगी महंगाई! खाद्य तेल की कीमत नियंत्रित करने के लिए सरकार ने उठाया ये कदम
Posted by: Pritish Sahay