धनबाद: धनबाद के अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद की मौत मामले में बुधवार को सीबीआइ के विशेष लोक अभियोजक चंदन कुमार सिंह ने अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत में आवेदन दायर कर बीसीसीएल के मुनीडीह कोलियरी में जेनरल मजदूर के पद पर कार्यरत कुस्तौर निवासी पप्पू हाड़ी का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति मांगी.
सीबीआइ ने पप्पू को अदालत में पेश किया, जहां उसने अपना नार्को टेस्ट कराने पर सहमति जतायी. अदालत ने पप्पू की सहमति के बाद उसका नार्को टेस्ट कराने की अनुमति सीबीआइ को दे दी है. सीबीआइ ने पप्पू का नार्को टेस्ट कराने के लिए एक माह का समय मांगा है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि पप्पू का नार्को टेस्ट गुजरात के गांधी नगर में कराया जा सकता हैं.
सीबीआइ वहां से नार्को टेस्ट करने की तिथि लेकर अदालत को सूचित करेगी. बताते चलें कि 18 फरवरी (2022) को सीबीआइ ने पप्पू हाड़ी से दो मोबाइल बरामद किया था. 23 फरवरी (2022) को सीबीआइ ने उक्त दोनों मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है.
पप्पू ने अदालत को बताया कि 27 व 28 जुलाई (2021) को सुबह वह सेंट्रल अस्पताल जा रहा था. इसी क्रम में उसने रणधीर वर्मा चौक के समीप लगी साइन बोर्ड व डॉक्टर बोर्ड की फोटो ली थी. सीबीआइ ने वहां लगे सीसीटीवी को खंगालने के बाद पप्पू के दोनों मोबाइल बरामद कर लिया. सीबीआइ ने उसका पासबुक भी लिया है.
Posted By: Sameer Oraon