Aligarh News: अलीगढ़ जिला जेल में कई सालों से सजा भुगत रहे 9 कैदियों के चेहरों को उस समय कमल की तरह खिलते हुए देखा गया, जब वे भारतीय जनता पार्टी के कारण जेल से रिहा किए गए. इन कैदियों की रिहाई में भाजपा की सहभागिता रही.
भाजपा के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से पूरे उत्तर प्रदेश की 48 जेलों से 136 कैदियों को जेल से रिहा करने के आदेश जारी हुए. यह वह क़ैदी हैं, जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं, परंतु आर्थिक अभाव के कारण अपने ऊपर लगे जुर्माना को अदा नहीं कर पा रहे थे. अलीगढ़ जेल में भी अनिरुद्ध 9 बंदियों को रिहा किया गया. इनके जुर्माने की 30364 रुपये की धनराशि एमकेजी के अध्यक्ष व समाजसेवी मनोज कुमार गोयल द्वारा चुका दी गई.
Also Read: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में मुख्य आरोपी के पुत्र को भी मिली जमानत, 26 अधिकारी और कर्मचारी पाए गए थे दोषी
अलीगढ़ के जिला कारागार से राजेश पर 3840, नाजिम पर 8000, उमाशंकर उर्फ दीपक पर 534, इमरान पर 1169, शकील पर 217, रियाजउद्दीन पर 2500, सूरज उर्फ गजनी पर 1889, नाजिम पर 2000, नन्ने उर्फ भीमसेन पर 10215 रुपए जुर्माना था, जिसे समाजसेवी द्वारा अदा करने के बाद रिहा कर दिया गया.
Also Read: The Kashmir Files: दुनिया छोड़ जाने के बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ की अलीगढ़ वाली ‘सराहना दीप’ फिर आईं याद
अलीगढ़ जिला जेलर पीके सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि 5 अप्रैल को कारागार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति द्वारा कारागार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जुर्माना जमा न करने के कारण उत्तर प्रदेश के 48 कारागार में निरुद्ध कुल 136 निर्धन बंदियों को भाजपा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर 6 अप्रैल को समय ठीक 4 बजे कारागार से एक साथ रिहा किया जाए.
अलीगढ़ जिला कारागार से 9 कैदियों को रिहा करते समय जेलर पी के सिंह, डिप्टी जेलर सुरेश कुमार, प्रिय कुमार मिश्र, राजेश राय, आफताब अहमद अंसारी उपस्थित थे.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़