9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल 7 अप्रैल को, गुड मॉर्निंग गिफ्ट है पेट्रोल-डीजल के बढ‍़ते रेट

कांग्रेस 7 अप्रैल को लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर देश भर में प्रदर्शन करेगी, यूपी सहित चार राज्यों में चुनाव हारने के बाद यह कांग्रेस का पहला देशव्यापी प्रदर्शन है. महंगाई के मुद्दे के सहारे कांग्रेस जनता के दिल में जगह बनाने का प्रयास कर रही है.

Lucknow: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. वह बुधवार को लखनऊ में थे. उन्होंने कहा कि 7 अप्रैल को कांग्रेस महंगाई के खिलाफ देश भर में बड़ा प्रदर्शन करेगी. गौरव वल्लभ ने आरोप लगाया कि 62 करोड़ अन्नदाताओं को टैक्स के बोझ तले दबाया जा रहा. मोदी जी का गुड मॉर्निंग मैसेज आता है. अब तक 10 रुपए पेट्रोल और डीज़ल पर बढ़ चुके हैं.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में मोदी ने पेट्रोल और डीज़ल के टैक्स से 26.51 लाख करोड़ रुपए इकठ्ठे किए हैं. पिछले 8 साल में भारत के हर परिवार ने 1 लाख रुपए फ्यूल टैक्स के नाम पर दिए हैं. टोल टैक्स 10 से 18 प्रतिशत बढ़ गया, जिसका मतलब 6120 करोड़ रुपए लोगों को सड़कों पर चुकाना पड़ेगा.

गौरव वल्लभ ने कहा कि देश में अब महंगाई ही ‘इवेंट’ है, देश ‘महंगे मोदी-वाद’ से पस्त और त्रस्त है. भाजपा की चुनावी जीत लूट का लाइसेंस बन गई है. भाजपा सरकार ने नए साल का उपहार-देश पर 1,60,321 करोड़ रुपये का बोझ लादा है. उन्होंने कहा कि भारी और कमरतोड़ ‘मूल्य वृद्धि’ ने देश के हर परिवार का बजट बिगाड़ दिया है. महंगाई हर व्यक्ति की रोजी-रोटी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि महंगाई एक दैनिक कार्यक्रम बन गई है, जिसका जश्न भाजपा और मोदी सरकार देश के नागरिकों का उपहास करने के लिए मना रही है. क्योंकि मोदी है तो यही मुमकिन है. नागरिक के जीवन से जुड़ा कोई पहलू नहीं है, जिसमें मूल्यों में वृद्धि नहीं की गई है. इस प्रकार जनता की जेब पर डाका डालने की जिम्मेदार मोदी सरकार है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का गुड मॉर्निंग गिफ्ट पेट्रोल-डीजल के रेट हैं. किसान आंदोलन का बदला मोदी सरकार ने किसानों पर 3,740 करोड़ का बोझ डालकर लिया है. सीएनजी, पीएनजी और एलपीजी गैस के दाम बढ़ा दिए गए हैं. टोल टैक्स, दवाइयों पर टैक्स भी बढ़ा दिया गया है. होम लोन पर टैक्स डिडक्शन खत्मकर दिया गया है. घर बनाना महंगा हो गया है. ऐसा कोई भी साधन नहीं छोड़ा गया है. जिसमें महंगाई न हावी हुई हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें