19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mathura News: सड़क दुर्घटना में यमुना एक्सप्रेसवे पर तीन लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

मथुरा में सड़क दुर्घटना में घायल हुए अरुण सिंह को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शाम को इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई है. वहीं, हादसे के बाद इनोवा में सवार लोग इनोवा को छोड़कर मौके से फरार हो गए. यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है.

Mathura News: धर्मनगरी मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार दोपहर को नोएडा से आगरा की ओर जा रही मोटरसाइकिल को पीछे से आ रही इनोवा कार ने रौंद दिया. इससे मोटरसाइकिल पर सवार मां-बेटी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं शाम को पति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना नौहझील क्षेत्र में स्थित माइलस्टोन 73 के समीप हुई है. अरुण कुमार निवासी गांव बैर, जनपद बुलंदशहर अपनी पत्नी कुसुम और बेटी कुमकुम के साथ मोटरसाइकिल से बुधवार दोपहर यमुना एक्सप्रेसवे पर होकर नोएडा से आगरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नौहझील थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 73 के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी और काफी दूरी तक मोटरसाइकिल को रौंद दिया. इससे बाइक पर सवार पत्नी कुसुम और बेटी कुमकुम की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक चालक अरुण दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए.

Also Read: Mathura News: गोरखनाथ मंदिर की घटना के बाद मथुरा में भी अलर्ट जारी, एडीजी ने किया दौरा

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल अवस्था में अरुण को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतक व्यक्ति की पत्नी कुसुम और बेटी कुमकुम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Also Read: एक्टर अभिषेक बच्चन ने आगरा सेंट्रल जेल के कैदियों को क्यों दीं टॉल्सटॉय और रवींद्रनाथ टैगोर की किताबें?

सड़क दुर्घटना में घायल हुए अरुण सिंह को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शाम को इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई है. वहीं, हादसे के बाद इनोवा में सवार लोग इनोवा को छोड़कर मौके से फरार हो गए. यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें