Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ऐलान किया है. यह ऐलान है, हाल में हुए विधानसभा चुनाव 2022 में मिली पार्टी की हार को लेकर. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वे ईद के बाद पार्टी को मिली हार को लेकर समीक्षा करेंगे. इस बीच उत्तर प्रदेश के विधान परिषद यानी एमएलसी का चुनाव भी सम्पन्न हो जाएगा.
साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में सपा को 125 सीटें मिली थीं. हालांकि, यह उनकी हार नहीं जीत के तौर पर देखी गई क्योंकि साल 2017 के चुनाव में सपा को मात्र 47 सीटें मिली थीं. वहीं, प्रदेश में सत्ता पाने में कामयाब रहने वाली भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों को कुल 273 सीट मिली हैं. खैर, 2022 के महासमर में इतनी सीटें पाने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव विधानसभा में मुख्य मुख्य विपक्षी नेता बने. अब वे प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की हर गलती को उजागर करने का जिम्मा संभाल रहे हैं. मगर इस चुनाव में पार्टी को पूरी उम्मीद थी कि वह सरकार बनाएगी. इसे लेकर समीक्षा बैठक की बात की जाने लगी. इसी क्रम में सपा सुप्रीमो ने ऐलान किया है कि ईद के बाद पार्टी इस मसले पर समीक्षा बैठक करेगी.
Also Read: कन्नौज पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गोरखनाथ मठ पर हुए हमले के आरोपी मुर्तजा पर जानें क्या कहा?
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक ईमेल आईडी जारी की थी. इस ईमेल को जारी करने के बाद अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि पार्टी के कार्यकर्ता और आमजन इस मेल आईडी पर हार के कारणों को लेकर अपने विचार रख सकते हैं. साथ ही, वे अपनी कोई बात जो पार्टी अध्यक्ष तक पहुंचानी हो, उसके लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. बड़ी बात तो यह थी कि इस मेल आईडी आने वाले सुझाव के मार्फत यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं. इन्हीं सुझावों के आधार पर पार्टी की हार की समीक्षा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, इस मेल आईडी पर पार्टी को हजारों की संख्या में लोगों के विचार प्राप्त हुए हैं. पार्टी इन्हीं विचारों को आधार बनाकर आगे की रणनीति भी तय कर सकती है.
Also Read: SP News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने असोहा और औरास के ब्लॉक प्रमुख सहित चार का किया निष्कासन