21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में रेलवे का सामान चोरी कर बेचता था कबाड़ व्यवसायी, आरपीएफ ने छापेमारी कर दबोचा

रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल की टीम की ओर से शहर के आश्रम रोड वार्ड नंबर 10 स्थित एक कबाड़ में छापेमारी कर भारी मात्रा में रेलवे का स्क्रैप व समान बरामद किया गया है. 10997 रुपये की 14 किलो 200 ग्राम रेल सम्पत्ति जप्त.

रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल की टीम की ओर से शहर के आश्रम रोड वार्ड नंबर 10 स्थित एक कबाड़ में छापेमारी कर भारी मात्रा में रेलवे का स्क्रैप व समान बरामद किया गया है. जो कि अवैध तरीके से कबाड़ संचालक के द्वारा जमा कर रखा गया था.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी

आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षी गोपाल सिंह, कांस्टेबल राजीव कुमार, विनोद कुमार पासवान, यादवेन्द्र कुमार के साथ जोगिन्द्र महतो के कबाड़ में छापेमारी की गयी. यहां से रेलवे का 10 अदद एमएससीबी प्लेट, 01 अदद अर्थिन वायर, 05 अदद ब्रेक ब्लॉक की, 01 अदद हॉज पाईप स्टैंड एवं 09 अदद प्लेट स्कु अवैध रूप से रखा हुआ बरामद किया गया.

Also Read: मोतिहारी में राहगीरों को लूट रहे थे लुटेरे, पुलिस ने खदेड़कर मारी गोली, एनकाउंटर में दबोचा गया बदमाश
पूछताछ पर नहीं मिला संतोष जनक जबाब

कबाड़ दुकान में अवैध रूप से रखा हुआ रेल समाग्री बरामद होने के संबंध में उपरोक्त व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो कोई संतोष जनक जबाब नही दिया गया और ना ही कोई वैद्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया.

छोटा भाई भी देता है साथ

जिसके बाद जोगिन्दर महतो को रेल संपत्ति (अ.क.) संशोधित अधिनियम 2012 का जुर्म बताते हुये गिरफ‍्तार कर लिया गया. वहीं आरोपी जोगिन्दर महतो ने बताया कि इस कार्य में मेरा छोटा भाई परमेश्वर कुशवाहा पता उपरोक्त भी साथ देता है. जिसका कबाड़ दुकान बगल में ही हैं.

14 किलो 200 ग्राम स्क्रैप बरामद

परमेश्वर कुशवाहा की दुकान को खोलकर जब जांच की गयी तो कबाड़ दुकान से रेलवे का अर्थिग केबल बिना कवर के ईन्ड फिटिंग के साथ तांबा जीसका कुल वजन 14 किलो 200 ग्राम बरामद किया गया जो अवैध रूप से दुकान में रखा गया था.

10997 रुपये की रेल सम्पत्ति जप्त

उपरोक्त दोनो जप्त रेल सम्पत्ति का अनुमानित किमत – 10997 रुपये आंकी गयी है. गिरफ‍्तार आरोपी जोगिन्दर महतो नोनियाडिह के महदेवा का रहने वाला है, जिसे आरपीएफ अभिरक्षा में रखकर आवश्यक पूछताछ कर रही है. ऐसी संभावना है कि कुछ और नाम का खुलासा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें