13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: दिनेश कार्तिक ने बल्ले से मचाया कोहराम, क्या फिर होगी टीम इंडिया में वापसी

आईपीएल 2022 में आरसीबी की ओर से खेल रहे दिनेश कार्तिक अबतक एक बार भी आउट नहीं हुए हैं. पंजाब के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने नाबाद 41 रन बनाये थे, जबकि केकेआर के खिलाफ नाबाद 14 रन की पारी खेली थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 44 रन बनाये.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अबतक 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें युवा भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ टीम इंडिया के लिए खेल चुके पुराने खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और फिर से राष्ट्रीय टीम में वापसी की दावेदारी ठोक दी है. इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेल रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी हैं. कार्तिक ने अबतक खेले गये सभी मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी है.

आईपीएल 2022 में अबतक एक बार भी आउट नहीं हुए दिनेश कार्तिक

आईपीएल 2022 में आरसीबी की ओर से खेल रहे दिनेश कार्तिक अबतक एक बार भी आउट नहीं हुए हैं. पंजाब के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने नाबाद 41 रन बनाये थे, जबकि केकेआर के खिलाफ 7 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 14 रन की पारी खेली थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 23 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाये. तीन मैचों में कार्तिक अबतक नाबाद 90 रन बना चुके हैं.

Also Read: RCB vs RR, IPL 2022 : बटलर पर भारी पड़े कार्तिक-शाहबाज, आरसीबी ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया

क्या कार्तिक की होगी टीम इंडिया में वापसी

भारत के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 2006 में ‘मैच के सर्वश्रेष्ठ’ खिलाड़ी बने दिनेश कार्तिक एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी की तैयारियों में जुटे हैं और अपनी प्रतिभा से न्याय करने का प्रयास कर रहे हैं. कार्तिक अब तक 330 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं और मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स पर रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. मैच में 23 गेंद में 44 रन की पारी खेलने वाले कार्तिक ने कहा, मैं प्रयास कर रहा हूं कि अपने साथ न्याय कर सकूं. मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में मैं बेहतर कर सकता था.

2019 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं कार्तिक

आईपीएल में हमेशा से ही काफी लोकप्रिय रहे कार्तिक को एकदिवसीय विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. पिछले दो वर्ष में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी बल्ले से उम्दा प्रदर्शन नहीं कर पाए और भारत के लिए पदार्पण करने के 18 साल बाद कार्तिक को अच्छी तरह पता है कि निदहास ट्रॉफी के फाइनल में आठ गेंद में 29 रन की नाबाद पारी संन्यास लेते समय उनकी एकमात्र विरासत नहीं हो सकती.

कार्तिक ने ट्रेनिंग के तरीकों में किया बदलाव

तमिलनाडु के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने ट्रेनिंग के अपने तरीकों में बदलाव किया है. कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद कहा, मैं अलग तरीके से ट्रेनिंग कर रहा हूं. मैं स्वयं से कह रहा हूं कि मेरी पारी अभी खत्म नहीं हुई है. मेरा एक लक्ष्य है और मैं कुछ हासिल करना चाहता हूं. कार्तिक जब बल्लेबाजी के लिए उतरे जो बेंगलोर की टीम को जीत के लिए प्रति ओवर 12 रन बनाने थे. उन्होंने तमिलनाडु की टीम के अपने साथी रविचंद्रन अश्विन को निशाना बनाते हुए चौका जड़ा और फिर लांग आन पर गेंद को छह रन के लिए भेजा. उन्होंने इसके बाद इस आफ स्पिनर पर मिड आफ पर चौका जड़ा और फिर रिवर्स स्वीप से भी चौका मारा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें