Bareilly News: बरेली में मंगलवार को सिरौली थाना पुलिस ने अलीगंज थाना क्षेत्र के ढकिया गांव निवासी अफीम तस्कर छत्रपाल की 2.19 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त (फ्रीज) किया है. इसके अलावा, बैंक खातों के साथ ही जमीन के प्लॉट, कार और बाइक को भी सीज कर दिया गया है.
अफीम तस्कर छत्रपाल काफी समय से जिला जेल में बंद है. उसके पास से कुछ महीने पहले तीन किलो 550 ग्राम अफीम बरामद हुई थी. इसके साथ ही आरोपी पर कई अन्य भी मुकदमे दर्ज हैं.
बरेली की सिरौली थाना पुलिस ने 68 एफ के तहत सफेमा ( संपत्ति की जब्ती) और एनडीपीएस अधिनियम के तहत अफीम तस्कर छत्रपाल का प्लॉट गाटा संख्या 199/0. 139-2, प्लॉट गाटा संख्या 229/0. 315- 3, प्लॉट गाटा संख्या 288/0 .267-4, ढकिया और बरेली में स्थित दो मकान, बरेली में एक महिंद्रा कार स्कॉर्पियो यूपी 25 सी जेड 5409, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल यूपी 25 बीवी 6754, एसबीआई बैंक की अलीगंज शाखा, बैंक ऑफ बड़ौदा की अलीगंज शाखा के दो खातों को फ्रीज कर दिया है. बैंक खातों और जब्त संपत्ति की अनुमानित कीमत 2.19 करोड़ बताई गई है.
Also Read: Bareilly News: खेत में मिले गोवंश के अवशेष, योगी सेना ने दी आंदोलन की चेतावनी
आरोपी छत्रपाल से आठ सितंबर 2021 को गांव के पास ही तीन किलो 550 ग्राम अफीम बरामद हुई थी. उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इसके साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. वह काफी समय से जिला जेल में बंद है. बरेली में दर्जन भर से अधिक अफीम और स्मैक माफियाओं के बैंक खाते और संपत्ति को फ्रीज किया जा चुका है. इसके साथ ही अन्य की भी तलाश चल रही है.
शहर की बारादरी थाना पुलिस ने 15 हजार की ईनामी गोतस्कर तस्कर रिजवान उर्फ पिन्नाको गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है. 21 फरवरी 2022 को घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था, जबकि इस घटना में शामिल फैयाज उर्फ अताउर्रहमान और वसीम को जेल भेजा जा चुका है. इसके साथ ही भुता थाना पुलिस ने गोतस्करी के मामले में भुता थाना क्षेत्र के गांव नगरिया निवासी अतुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली