28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: MNNIT के छात्र को AMAZON से मिला 1. 18 करोड़ का ऑफर, भाई भी है सॉफ्टवेयर इंजीनियर

Prayagraj News: लोकेश राज सिंधी से पहले MNNIT के छात्र उदय जालान को 1 करोड़ 35 लाख रुपये सालाना पैकेज की नौकरी मिली थी. उन्होंने बताया कि यहां के छात्र सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में दुनिया में संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं.

Prayagraj News: संगम नगरी स्थित देश के प्रतिष्ठित संस्थान एमएनएनआईटी (मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) के बीटेक के छात्र लोकेश राज सिंधी को विश्व में पहचान बना चुकी अमेजन कंपनी ने 1 करोड़ 18 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नौकरी का ऑफर दिया है. मूलतः राजस्थान के चूरू जिले के बीदासर के रहने वाले लोकेश ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अमेजन कंपनी ने उन्हें बतौर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर आयरलैंड के डबलिन शहर में नियुक्ति का ऑफर दिया है. लोकेश ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता पिता के साथ अपने प्रोफेसरों को देते हुए कहा कि वह जल्द ही नौकरी ज्वाइन करेंगे.

डायरेक्टर आर एस वर्मा ने लोकेश की कामयाबी पर जाहिर की खुशी

एमएनआईटी से बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन की आठवें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे लोकेश की इस कामयाबी पर संस्थान के डायरेक्टर आर एस वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छात्रों को इससे निश्चित रूप से सकारात्मक ऊर्जा और मोटिवेशन मिलेगा. उन्होंने बताया कि लोकेश से पहले यहां के छात्र उदय जालान को 1 करोड़ 35 लाख रुपये सालाना पैकेज की नौकरी मिली थी. उन्होंने बताया कि यहां के छात्र सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में दुनिया में संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं.

Also Read: IIT कानपुर में रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट, 49 छात्रों को एक करोड़ से अधिक का सालाना पैकेज
पिता करते हैं व्यवसाय, भाई लंदन में है सॉफ्टवेयर इंजीनियर

लोकेश ने बताया कि वह मूलतः राजस्थान के रहने वाले हैं, लेकिन अभी उनका परिवार नेपाल में रहता है. उनके पिता ललित राज सिंधी नेपाल की राजधानी काठमांडू में कंप्यूटर पार्ट्स का कारोबार करते हैं. उनकी मां अंजू सिंधी ग्रहणी है. उनका बड़ा भाई कृति राज सिंधी यूनाइटेड किंगडम (यूके) में साफ्टवेयर इंजीनियर है. अब अमेजन में सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर सेलेक्शन होने के बाद वह तीन अगस्त, 2022 को आयरलैंड के डबलिन शहर जाकर नौकरी ज्वाइन करेंगे. उन्होंने अपनी इस कामयाबी को लेकर कहा कि वह लगातार तैयारी करते रहे., कोविड काल में भी अपनी तैयारी जारी रखी.

Also Read: IIT Kanpur के 49 स्टूडेंट्स को 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज, विदेशी कंपनियां हाथोंहाथ ले जा रहीं इंडियन टैलेंट

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें