28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: महाकुंभ 2025 के लेकर शुरू हुई तैयारी, प्रयागराज में ये दिखेगा खास

Prayagraj News: महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. प्रशासन द्वारा शहर के अधिक ट्रैफिक वाले इलाकों का सर्वे कर वहां पर इलेक्ट्रिक लाइन को अंडर ग्राउंड करने का भी सुझाव दिया गया है.

प्रयागराज. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल के दौरान संगम नगरी प्रयागराज में हुए दिव्य भव्य कुंभ 2019 के सफल आयोजन के बाद अब प्रशासन ने महाकुंभ 2025 को सफल बनाने की कवायद शुरू कर दी है. गौरतलब से की कुंभ के दौरान दुनियाभर से लोग प्रयागराज पहुंचते है. करोड़ों की संख्या में लोगों के आगमन को देखते हुए जिले की विभिन्न सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण हेतु मंडलायुक्त संजय गोयल ने कार्यालय स्थित त्रिवेणी सभागार संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

मंडलायुक्त ने बैठक में महाकुंभ 2025 के दृष्टिकोण से किन सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण किया जा सकता है. इस पर चर्चा करते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण के साथ काम कर रही एक्सपर्ट एजेंसी को जनपद के सभी ट्रैफिक प्रैशर प्वाइंट्स का चिन्हीकरण कर विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए.

Also Read: Gorakhpur News : सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर का किया निरीक्षण, घायल पुलिसकर्मियों को सौंपे पांच लाख के चेक

बैठक में उन्होंने कुंभ 2019 के दौरान किए गए कार्यों एवं स्मार्ट सिटी फेज़ 2 के अंतर्गत हो रहे कार्यों में आई समस्याओं से सीख लेते हुए आगामी महाकुंभ 2025 की तैयारी करने को कहते हुए कार्य योजना में लैंड एक्विजिशन तथा डिजाइनिंग संबंधित सुझावों को भी जोड़ने को कहा है. इसके अतिरिक्त शहर के अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में से किन-किन स्थानों पर इलेक्ट्रिक केबल को अंडर ग्राउंड किया जा सकता है इस पर भी सुझाव मांगा.

उन्होंने स्मार्ट सिटी फेज़ 2 के अंतर्गत हो रहे कार्यो की भी समीक्षा करते हुए सभी विकसित की जा रही सड़कों पर काम अनुमन्य डिजाइन के अंतर्गत किया गया है या नहीं यह भी सुनिश्चित करने को कहा है. इसके दृष्टिगत प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार चौहान की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में बारिश के मौसम में चौराहों पर जलभराव से निजाद पाने हेतु टेबल टॉप डिजाइंस का भी पुनर्मूल्यांकन करने को कहा है जिससे कि पानी की निकासी की बेहतर व्यवस्था बनाई जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें