16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही: बच्ची के आधार कार्ड में नाम की जगह लिखा मिला ‘मधु का पांचवां बच्चा’, आधार नंबर भी नहीं दर्ज

बच्ची आरती के अभिभावकों का कहना है कि वे अपने बच्ची का एडमिशन करवाने सरकारी स्कूल में गए थे. वहां पर मैडम ने आधार कार्ड देखा और हंसने लगीं. आधार कार्ड ठीक कराने को कहा गया है. आधार कार्ड बनाने वाले की लापरवाही के चलते बच्ची का एडमिशन नहीं हुआ.

Budaun News: बदायूं में एक स्कूल ने बच्चे को प्रवेश देने से इनकार कर दिया. वजह थी कि यहां बच्चे के आधार कार्ड में नाम की जह ‘मधु का पांचवां बच्चा’ लिखा था. इस आधार कार्ड में आधार नंबर भी नहीं है. मामला है बिल्सी तहसील के रायपुर गांव का. बच्ची के पिता दिनेश अपनी बेटी आरती को स्कूल में भर्ती कराने के लिए प्राथमिक विद्यालय पहुंचे थे. वहां आधार कार्ड बनाने वाले की लापरवाही के चलते बच्ची का एडमिशन नहीं हुआ.

क्या है पूरा मामला?

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, यहां महिला शिक्षिका ने उसे स्कूल में भर्ती करने से इनकार कर दिया. महिला शिक्षिका ने दिनेश को आधार कार्ड ठीक कराने को कहा. बच्ची आरती के अभिभावकों का कहना है कि वे अपने बच्ची का एडमिशन करवाने सरकारी स्कूल में गए थे. वहां पर मैडम ने आधार कार्ड देखा और हंसने लगीं. आधार कार्ड ठीक कराने को कहा गया है. वहीं, बच्ची के पिता दिनेश ने स्थानीय मीडिया से कहा कि स्कूल में आधार कार्ड की वजह से मुझे हंसी का पात्र बनना पड़ा. वे बोले, ‘मैं गरीब हूं और झोपड़ी में रहकर अपने बच्चों के साथ जीवनयापन कर रहा हूं. बच्चों को पढ़ाना चाहता हूं. आधार कार्ड में गड़बड़ी की वजह से बच्ची का एडमिशन नहीं हो पा रहा है.’

Also Read: Petrol Diesel Price: यूपी में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर में तेल का भाव
लापरवाही करने वालों को चेताएंगे : DM 

जब यह मामला मीडिया में तूल पकड़ने लगा तो बदायूं की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा कि आधार कार्ड बैंक और डाकघर में बनाए जा रहे हैं. लापरवाही के कारण यह गलती हुई है. बैंक और डाकघर के अधिकारियों को सतर्क किया जाएगा. इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, लापरवाही का आलम देखिए कि बच्ची का एडमिशन नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें