13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Har Ghar Jal Yojana: हर घर जल योजना से बुंदेलखंड-विंध्य के गांवों में घर-घर पहुंचा पानी

नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने 59202 से अधिक घरों तक पानी कनेक्शन दिये हैं. 236808 से ज्यादा लोगों को इस योजना से पानी मिलना शुरू हो गया है. बुंदेलखंड के 07 और विंध्य के 02 जिलों को इस योजना का लाभ मिला है.

Jal Jeevan Mission: हर घर जल योजना से बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र को लोगों को इस गर्मी स्वच्छ पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिलने लगा है. नमामि गंगे ओर ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने युद्ध स्तर पर ‘हर घर नल’ योजना का लाभ सैकड़ों गांव तक पहुंचाया है. सरकार के प्रयासों से अब गांव-गांव में घर-घर तक नल से पीने के पानी मिल रहा है.

पानी की किल्लत से जूझने वाले बुंदेलखंड के 07 और विंध्य के 02 जिलों में लाखों लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है. अब तक 59202 से अधिक घरों तक पानी के कनेक्शन दे दिये गये हैं. 236808 से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिला है. बुंदेलखंड और विंध्य में कई पुरानी योजनाओं को भी नए सिरे से शुरू किया गया है. रेट्रोफिटिंग की इस योजना से 102445 से अधिक घरों तक पानी सप्लाई दी जा रही है. 409780 से ज्यादा लोगों को इस योजना का फायदा मिला है.

स्वच्छ जलापूर्ति से बनी बुंदेलखंड और विंध्य की नई पहचान

कभी पानी के त्राहिमाम करने वाले बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र की नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की हर घर नल से जल योजना से नई पहचान बन गई है. लोग अब वो दिन भूल गये हैं जब बूंद-बूंद पानी के लिए उनको कई मील दूर जाना पड़ता था. झांसी में 1037 से अधिक घरों में पानी के कनेक्शन पहुंचा दिये गए हैं. ललितपुर में 5414, जालौन में 5203, हमीरपुर में 5779, बांदा में 9658, चित्रकूट में 2902 और महोबा में 11279 से अधिक घरों तक पानी के कनेक्शन दे दिये गये हैं.

मिर्जापुर में 17930 और सोनभद्र में 321403 से अधिक परिवारों तक फंक्शनल हाउस होल्ड कनेक्शन का लक्ष्य को भी तेजी से पूरा करने में विभाग के अधिकारी जुटे हैं. मिर्जापुर में रेट्रोफिटिंग योजनाएं पूरी की गई हैं. 24150 से अधिक परिवारों को इससे स्वच्छ पानी मिला है. बुंदेलखंड और विंध्याचल के 9 जिलों में पुरानी योजनाओं को नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने तेजी से पूरा किया है.

मिर्जापुर में 62 में से 59 रेट्रोफिटिंग योजनाएं पूरी हो चुकी हैं. इससे 24150 से अधिक परिवारों को शुद्ध पानी मिल रहा है. सोनभद्र में 10974 से अधिक घरों तक पानी के कनेक्शन हो चुके हैं. जालौन में 9156, झांसी में 20969, ललितपुर में 1450, महोबा में 11966 से अधिक परिवारों को योजना का लाभ मिलना शुरू हो चुका है. हमीरपुर में 10554 और चित्रकूट में 835 से अधिक परिवारों तक पानी के कनेक्शन पहुंचा दिये गये हैं. बांदा में 12391 से अधिक घरों तक पानी कनेक्शन दिये गये हैं.

Also Read: World Water Day 2022: यूपी में पीने लायक नहीं जमीन के अंदर का पानी, फ्लोराइड और आर्सेनिक बढ़ा
बांदा में 4596 ये अधिक परिवारों का पानी कनेक्शन

बुंदेलखंड और विंध्य के आर्सेनिक से प्रभावित इलाकों में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए 26900 से ज्यादा घरों में पेयजल आपूर्ति शुरू कराई है. योजना से 107600 से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है. जालौन में 2 योजनाओं से 1189 से अधिक घरों तक पानी कनेक्शन दिये गये हैं.

झांसी में 2400, ललितपुर में 5184, महोबा में 5062 से अधिक घरों तक पानी कनेक्शन पहुंचा दिये गये हैं. हमीरपुर में 1686, चित्रकूट में 1219, बांदा में सबसे अधिक 4596 परिवारों तक पानी कनेक्शन दिये जा चुके हैं. मिर्जापुर में 617 और सोनभद्र में ऑनगोइंग स्कीम से 10000 से अधिक घरों तक पानी कनेक्शन किए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें